PM Internship 2025: देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के बीच रोजगार को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) शुरू की गई है, जो युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप/12 Month Internship का अवसर देती है. सरकार की इस योजना में चयन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है. इसलिए नियमित रूप से अपनी ईमेल, मोबाइल और डैशबोर्ड की जांच करते रहें.
बता दें कि पहले पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. ऐसे में जो छात्र और युवा अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक और मौका है.
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है? (What is PM Internship Scheme?)
इस योजना के तहत चयनित युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा, जिसमें इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी. इस योजना का लक्ष्य अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को व्यावहारिक अनुभव देना है.
योजना का लाभ:
- मासिक वजीफा ₹6,000, जिसमें ₹5,000 सरकार और ₹1,000 संबंधित कंपनी देगी.
- एक बार का ₹6,000 का अनुदान और बीमा कवर भी मिलेगा.
पात्रता मानदंड:
- आयु: 21 से 24 वर्ष के बीच.
- उम्मीदवार किसी फुल-टाइम जॉब में कार्यरत नहीं होना चाहिए.
- 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
- परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- जिनके माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं, वे इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं.
- सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, एमबीए आदि पेशेवर डिग्री वाले भी आवेदन नहीं कर सकते.
- जो छात्र पहले से NATS या NAPS के तहत इंटर्नशिप कर चुके हैं, वे भी अपात्र हैं.
जरूरी दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- शैक्षिक प्रमाणपत्र
- पारिवारिक आय का प्रमाण
मोबाइल ऐप के फायदे:
- इस योजना के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप भी बनाया गया है.
- छात्र ऐप के माध्यम से अपनी आवेदन स्थिति की ट्रैकिंग, कंपनियों के ऑफर और अन्य अपडेट देख सकते हैं.
PM Internship Scheme में आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर "युवा पंजीकरण" पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी वेरिफाई करें.
- आवश्यक जानकारी और दस्तावेज भरें.
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें.