PM Awas Yojana Update: भारत सरकार की तरफ से देशवासियों की मदद के लिए कई तरह की बेहतरीन स्कीम चलाई जाती है, ताकि वह आर्थिक परेशानियों से लड़ सके और अपने आप को सशक्त बना सके. इसी क्रम में केंद्रीय सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा अपडेट किया है. दरअसल, PM Awas Yojana के नियमों को अब से लचीला बनाया जाएगा, जिससे देश के कई परिवारों को रहने के लिए आसानी से घर की सुविधा प्राप्त हो सके. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 3 करोड़ लोगों को घर का सुविधा उपलब्ध प्राप्त होगी.
वही, सरकार ने योजना का लाभ अधिक से अधिक परिवार तक पहुंचाने के लिए योजना की पात्रता 13 शर्तों को घटाकर 10 कर दिया है, जिसमें घर का न्यूनतम दायरा 25 वर्गमीटर होगा, जिसके अंदर रसोईघर का भी निर्माण किया जाएगा.
15 हजार रुपये कमाने वाले को भी मिलेगी सुविधा
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब से उन लोगों को भी प्राप्त होगा, जो प्रति माह 15 हजार रुपये तक की मासिक आय कमाते हैं. देखा जाए तो सरकार से यह राशि 5 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. पहले इस योजना का लाभ 10 हजार रुपये कमाने वाले व्यक्ति को दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
5 एकड़ तक असिंचित जमीन पर भी मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नियम के तहत अब से उन परिवारों को भी स्कीम का लाभ प्राप्त होगा, जिनके पास पांच एकड़ तक असिंचित जमीन है. इस योजना के तहत पहले जमीन ढाई एकड़ तक सिंचित तय थी. वही, इस योजना में पहले असिंचिति भूमि को लेकर व्यक्ति को किसी तरह की सुविधा प्राप्त नहीं होती थी. अब से उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का पूरा लाभ प्राप्त होगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री आवास योजना में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके परिवार में महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस योजना में पात्रता है. साथ ही वे व्यक्ति भी इस सुविधा में आवेदन कर सकते हैं, जिनके परिवार में सिर्फ पुरुष ही कमाने का साधन है. इसके अलावा आवेदक के पास पहले से किसी भी सरकारी आवासीय योजना का लाभ नहीं मिला होना चाहिए. इस सुविधा में लाभार्थियों का चयन प्रक्रिया को पारदर्शी किया गया है, ताकि गांव की बैठकों में ही लाभार्थियों का चयन हो सके.
ये भी पढ़ें: यह राज्य सरकार दे रही पटवन की समस्या हल करने के लिए 80% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना में इतनी राशि की मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वाले परिवार को सरकार की तरफ से मैदानी क्षेत्रों में एक लाख 20 हजार एवं पूर्वोत्तर की सहायता प्राप्त होगी. साथ ही पहाड़ी राज्यों में एक लाख 30 हजार रुपये की मदद प्राप्त होगी. योजना की यह राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जाएगी.