अगर आप गाय और भैंस पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही हैं तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नही है. आप सरकार की मदद से गाय और भैंस पालन शुरू कर सकते हैं.जी हाँ आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से आप पशुपालन रोजगार के लिए अच्छा खासा लोन प्राप्त कर सकते हैं गाय और भैंस का पालन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिये लोन लेने की प्रक्रिया.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 क्या है (What Is Pashu Kisan Credit Card Scheme 2022)
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी पशु किसान क्रेडिट योजना है. (pashu Credit Card ) इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को पशु पालन के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है और यह लोन क्रेडिट कार्ड के तर्ज पर कार्य करती है.
कितना लोन मिलता है (How Much Loan Do I Get)
पशु क्रेडिट कार्ड पर पशुपालक एक लाख 60 हजार रूपये का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकता है. यह लोन प्रति भैंस 60 हजार 249 रुपये, प्रति गाय 40 हजार 783 रूपए हैं.
पशु क्रेडिट कार्ड योजना के लिए दस्तावेज़ (Documents For Animal Credit Card Scheme)
-
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा.
-
आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक (Banks Offering Pashu Kisan Credit Card)
-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
-
पंजाब नेशनल बैंक
-
एचडीएफसी बैंक
-
एक्सिस बैंक
-
बैंक ऑफ़ बरोदा
-
आईसीआईसीआई बैंक