Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 13 August, 2020 12:00 AM IST

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जनहित में जितनी भी महत्वकांक्षी योजनाएं हैं उसमें पीएम फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण है. हमारे देश में कृषि पूरी तरह मौसम के मिजाज पर आधारित है. मौसम अनुकूल होने और समान अनुपात में बारिश होने पर फसल अच्छी होती है. उसी तरह कम बारिश होने पर सूखा पड़ता है और जरूरत से अधिक वर्षा होने पर भी फसलों का नुकसान होता है. इस आधार पर हम कह सकते हैं कि कृषि में हमेशा जोखिम बना रहता है. सरकार किसानों को जोखिम से बचाना चाहती है और उन्हें लाभ भी पहुंचना चाहती है. लेकिन सरकार इसके लिए पूरी तरह सरकारी खजाने से पर्याप्त राशि खर्च नहीं करनी चाहती है. यही वह स्थिति जहां सरकारी और गैर सरकारी कृषि फसल बीमा कंपनियों की भूमिका बढ़ जाती है.

किसानों को पूर्ण रूप से आर्थिक मदद करने में सरकार की नाकामियों को बीमा कंपनियां एक तरह से भरपाई करती हैं. इसलिए सरकार को भी कृषि बीमा कंपनियों की कुछ अनचाही शर्तें भी मानना पड़ती है. अधिक संख्या में फसल बीमा का दावा निपटाने का जब समय आता है तो विवाद भी खड़ा होता है. बीमा कंपनियां दावा की असलियत पर भी सवाल उठा देती हैं. लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो बीमा कंपनियां किसानों को फसल बीमा का लाभ पहुचाने में सरकार की ओर से एक माध्यम का काम करती हैं. इसलिए कि फसल बीमा का प्रिमियम का बड़ा हिस्सा सरकार ही वहन करती है.

पीएम फसल बीमा योजना को मूर्त रूप देनेवाली बीमा कंपनियों में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी, बजाज एलियाएंज, भारती अक्सा जनरल इंश्योरेंस, चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरलल इंश्योरेंस, इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी आदि शामिल हैं.

ये खबर भी पढ़े: PMFBY: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दायरे में आने वाली फसलें, लाभ, उद्देश्य और प्रीमियम राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको PM फसल बीमा योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmfby.gov.in/ पर जाना होगा.

  • इसके बाद होमेपेज पर “Farmer Corner” में “Apply for Crop Insurance by yourself” के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको वहां Farmer Application पेज दिखाई देगा, जहां पर आपको “Guest Farmers” के बटन पर क्लिक करना है.

  • आप इसके https://pmfby.gov.in/farmerRegistrationForm पर भी क्लिक कर सकते हैं.

  • इसके बाद आपके पास प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसान पंजीकरण फार्म खुल जाएगा.

  • पंजीकरण फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें जैसे कि नाम, पता, फोन नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी इत्यादि.

  • सभी जानकारी भरने और अपना मोबाइल नंबर OTP से सत्यापित और आधार नंबर सत्यापित करने के बाद “Create User” के बटन पर क्लिक करें.

  • किसान पंजीकरण के बाद अपने मोबाइल नंबर और OTP की मदद से लॉगिन करें और बाकी के चरणों को पूरा करें जैसे कि दस्तावेज़ अपलोड आदि.

  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक “Receipt / Reference” नंबर मिलेगा जिसका इस्तेमाल आवेदन की स्थिति पता करने के लिए किया जा सकता है.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन वाले टैब में क्लिक कर आप अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त प्रायः सभी बीमा कंपनियां टोल फ्री नंबर की सुविधा देती हैं. फसल बीमा के लिए पंजीकृत किसान किसी भी आपात स्थिति या फसलों के नुकसान होने की जानकारी टोल फ्री नंबर पर फोन कर दे सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन स्थिति की जानकारी

जो किसान पीएम फसल योजना पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं वे PMFBY एप्लिकेशन स्टेटस बड़ी आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए PMFBY Application Status अथवा आवेदन की स्थिति पता करने के लिए योजना पोर्टल के होमेपेज पर “Application Status” के लिंक पर क्लिक करके अपना “Receipt Number” डालना है और “Check Status” के लिंक पर क्लिक करना है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) से अब तक लाखों किसान फायदा उठा चुके हैं और दिन पर दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. इस योजना से किसानों की आय तो बढ़ ही रही है और उनके ऊपर बढ़ रहे कर्ज का बोझ भी कम हो रहा है. पीएम फसल बीमा योजना किसानों को राहत देने वाली योजना साबित हुई है. फसलों के नुकसान होने पर किसानों को बीमा कंपनियों से राहत मिल जाती है.

ये खबर भी पढ़े: Pradhanmantri Fasal Bima Yojana का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, फॉर्म और नियम व शर्तें

English Summary: Online application process and insurance companies for PMFBY
Published on: 13 August 2020, 05:37 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now