देश के करोड़ों किसानों के हित के लिए और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) चलाई जा रही है. इस बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुडी एक ख़ास खबर है कि अब किसानों के अलावा सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में एक नया बदलाव आया है. इसके जरिए सरकारी कर्मचारी भी योजना का लाभ उठा सकते हैं. यानि उन्हें भी सालाना 6000 रुपये मिल सकते हैं.
इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा पीएम योजना का लाभ (These Government Employees Will Get The Benefit Of PM Scheme)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की एफ एंड क्यू (F&Q) के अनुसार, सरकारी संस्थानों में काम करने वाले मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ, ग्रुप-डी और चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारी योजना का लाभ ले सकते हैं. अगर उनके परिवार से किसी ने लाभ नहीं लिया है.
दरअसल, केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना सबसे सफल योजनाओं में एक है. इसका उद्देश्य किसानों की आय दोगुनी करने का है. बता दें कि इस योजना में पहले से ही 5 बदलाव किए जा चुके हैं. अब पिछले हफ्ते ही छठा बदलाव किया गया है. इसके तहत किसानों के लिए अब e-KYC कराना आवश्यक कर दिया गया है.
इस खबर को भी पढें - PM Kisan Scheme : पीएम किसान योजना की 10वीं किश्त जल्द आने वाली है, जानें लेटेस्ट अपडेट
जानकारी मिली है कि अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10 वीं किस्त किसानों के खातों में नहीं आई है. कुछ कारणों की वजह से किस्त आने में देरी हो रही है. अभी तक किसानों के खाते में स्टेटस में ‘Rft Signed by State For 10th Installment’ ही दिख रहा है.
इसका मतलब है कि ‘राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा जैसे आधार , बैंक अकाउंट नंबर और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है. इसके साथ ही डाटा सही पाया गया है. अब बस FTO (Fund Transfer Order) जेनरेट होना है, लेकिन अभी तक FTO जेनरेट नहीं हुआ है. इस कारण योजना की 10वीं किस्त रूकी है.