नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 26 November, 2021 12:00 AM IST
LIC Saral Pension Yojana

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India/LIC)  समय-समय पर शानदार प्लान लांच करती है. अगर आप अपना पैसा किसी पॉलिसी में निवेश कर अच्छी बचत करना चाहते हैं, साथ ही अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एलआईसी का एक शानदार प्लान लेकर आए हैं.

इसका नाम सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) है. इस पॉलिसी में आप एकमुश्त राशि जमा करके 40 साल की उम्र में पेंशन ले सकते हैं.

वैसे आपने अब तक सिर्फ 60 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए पेंशन देने वाली योजनाओं के बारे में सुना होगा. मगर अब शायद आपको पेंशन के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आप सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) में एक बार पैसा जमा करके पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. यदि कुछ पॉलिसीहोल्डर के साथ कुछ हो जाता है, तो नॉमिनी को धनराशि वापस मिल जाएगी. यह एलआईसी का बहुत अच्छा प्लान है, तो आइए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं.  

सरल पेंशन योजना की जानाकरी (Saral Pension Yojana information)

यह सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी निकालते समय ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके बाद आजीवन पेंशन का लाभ मिलता ह. यह एक तत्काल वार्षिकी योजना है. यानि अगर आप पॉलिसी लेते हैं, तो आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. इस पॉलिसी को लेने के बाद जीवनभर पेंशन मिलती है.

सरस पेंशन योजना का दो तरीके ले लाभ उठाएं (Take advantage of Saras pension scheme in two ways)

  1. सिंगल लाइफ

  2. संयुक्त जीवन

सिंगल लाइफ (Single life)

इसके तहत पॉलिसी व्यक्ति के नाम पर रहती है. जब तक पेंशनभोगी जीवित है, तब तक पेंशन मिलती है. इसके साथ ही आधार प्रीमियम की राशि वापस कर दी जाएगी. पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को पैसा मिल जाएगा.

संयुक्त जीवन (Joint life)

इस पॉलिसी का लाभ पति-पत्नी ले सकते हैं. जब तक प्राथमिक पेंशनभोगी जीवित हैं, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. वहीं, मृत्यु के बाद पति या पत्नी को आजीवन पेंशन मिलती रहेगी. इसके अलावा मूल प्रीमियम की राशि का भुगतान नामांकित व्यक्ति को प्राथमिक पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद किया जाएगा.

सरल पेंशन योजना की पात्रता (Eligibility for Saral Pension Scheme)

इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए. जैसा कि यह एक आजीवन पॉलिसी है, इसलिए इसमें पेंशनभोगी जब तक जीवित है, तब तक पेंशन मिलेगी. यह योजना शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है.

कब मिलेगी पेंशन? (When will you get pension?)

आपको बता दें कि यह पेंशनभोगियों को तय करना होता है कि उन्हें पेंशन का लाभ कब लेना है. इसमें आपको 4 विकल्प दिए जाते हैं. आप इस योजना का लाभ हर महीने, हर तीन महीने, हर 6 महीने या आप इसे हर 12 महीने में प्राप्त कर सकते हैं. जैसे ही आप कोई भी विकल्प का चुनाव करेंगे, वैसे ही आपकी पेंशन आने लगेगी।

आपको कितनी पेंशन मिलेगी? (How much pension will you get?)

आप इस योजना के तहत जिस पेंशन का चुनाव करेंगे, आपको उसके हिसाब से भुगतान करना होगा. यदि आप मासिक पेंशन चाहते हैं, तो आपको न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, आपको तीन महीने के लिए 3000 रुपए, 6 महीने के लिए 6000 रुपए व 12 महीने के लिए 12000 रुपए चाहिए. 

इसकी अधिकतम सीमा कोई नहीं है. इसके अलावा आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपए का सिंगल प्रीमियम जमा किया है, तो ऐसे में आपको सालाना 50250 रुपए मिलना शुरू हो जाएंगे. यह राशि आपको आजीवन मिलेगी. अगर किसी वजह से जमा रुपया निकालना है, तो 5 प्रतिशत की कटौती करके राशि वापस मिल जाएगी.

English Summary: LIC Saral Pension Yojana will get pension from the age of 40
Published on: 26 November 2021, 04:13 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now