NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 15 November, 2021 12:00 AM IST
Agriculture News

भारत एक कृषि प्रधान देश है और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण नागरिक अपने जीविका के लिए कृषि श्रमिकों पर निर्भर हैं. लेकिन जहां छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन में ही कृषि श्रम के पर्याप्त अवसर होते हैं, वहीं रबी सीजन में कृषि श्रमिकों के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं होते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 'राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' शुरू की गई है.

CMO छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की इस योजना का लाभ इसी वित्तीय वर्ष से मिलना शुरू हो जायेगा.

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है.

  • इस योजना के माध्यम से भूमिहीन खेतिहर मजदूर परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

  • इसकी वित्तीय सहायता ₹6000 प्रति वर्ष होती है.

  • यह आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में खेतिहर मजदूर के परिवार की पहचान कर प्रदान की जाती है.

  • यह योजना वर्ष 2021 से लागू हो गयी है.

  • इस योजना का क्रियान्वयन राज्य स्तर पर भूमि निदेशक के माध्यम से या जिला स्तर पर जिला कलेक्टर के माध्यम से किया जायेगा.

  • यह सहायता राशि परिवार के मुखिया को प्रदान की जाएगी.

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा.

  • परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद उक्त परिवार द्वारा नया आवेदन प्रस्तुत करना भी अनिवार्य होगा.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत अब तक राज्य के विभिन्न जिलों में योजना के तहत पंजीकरण के लिए 2 लाख 58 हजार 846 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है.

ग्रामीण भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना के लाभार्थी

चरवाहा, डींग, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुजारी, पौनी पसरी प्रथा से जुड़े परिवार, सरकार द्वारा समय-समय पर निर्यात किये जाने वाले वनोपज संग्राहक एवं अन्य वर्ग

इसे भी पढ़ें: पीएम किसान योजना का आवेदन रिजेक्ट होने पर क्या करें, पढ़िए पूरी जानकारी

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए.

  • आवेदक भूमिहीन होना चाहिए.

  • जिस व्यक्ति के पास कोई कृषि भूमि नहीं है और उसे अपनी आजीविका के लिए शारीरिक श्रम करना पड़ता है, वह इस योजना के लिए पात्र है.

  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के पास कृषि भूमि भी नहीं होनी चाहिए.

  • यदि परिवार के मुखिया के पास अपने माता या पिता के नाम कृषि भूमि है और आने वाले समय में वह कृषि भूमि परिवार के मुखिया को उपलब्ध होगी, तो ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है.

यदि परिवार के मुखिया के पास आवासीय भूमि है तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है. वहीं, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

English Summary: Landless agricultural laborers will get ₹ 6000 per year, know- application process and eligibility
Published on: 15 November 2021, 01:45 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now