खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 25 September, 2025 12:00 AM IST
'लाडो लक्ष्मी योजना ' (Image Source- Shutterstock)

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राज्य की करीब 21 लाख पात्र महिलाओं को हर माह 2100 रुपये का भत्ता दिया जाएगा. योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सरकार द्वारा लॉन्च किए गए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी मोबाइल ऐप के जरिए सीधे पंजीकरण किया जा सकेगा.

योजना की शुरुआत और उद्देश्य

योजना का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर किया गया. मुख्यमंत्री सैनी के साथ इस   मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी मौजूद रहे. साथ ही सरकार का दावा है कि यह योजना राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. वहीं, हरियाणा सरकार ने योजना को लागू करने के लिए वार्षिक 5 हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इससे हर माह करीब 415 करोड़ रुपये सीधे महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्या कहां ?

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना सिर्फ आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की महिलाएं कृषि से लेकर शिक्षा, खेल और रोजगार के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए वहीं सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने भी योजना को ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे गरीब परिवारों की लाखों महिलाएं अपने परिवार की जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगी.

कौन ले सकेगा लाभ?

  • उम्र सीमा: 23 से 60 वर्ष तक की महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है.

  • पारिवारिक आय: जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख रुपये तक है, वही इस योजना के पात्र होंगे.

  • लाभार्थियों की संख्या: पहले चरण में करीब 20,97,256 महिलाएं शामिल होंगी, जिनमें 14,14,621 विवाहित महिलाएं 6,82,635 अविवाहित महिलाएं शामिल हैं. वहीं सरकार का कहना है कि यह भत्ता विवाहित और अविवाहित दोनों ही वर्ग की महिलाओं को मिलेगा ताकि सामाजिक और आर्थिक समानता सुनिश्चित की जा सके.

कब आएंगे पैसे?

सरकार ने घोषणा की है कि हरियाणा दिवस 1 नवंबर से लाभार्थी महिलाओं के खातों में यह राशि आनी शुरू हो जाएगी. इस योजना को लेकर सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी भी तरह की देरी नहीं की जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया

  • मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन: सरकार ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप पर जाकर पात्र महिलाएं कुछ ही मिनटों में अपना पंजीकरण करा सकती हैं.

  • किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं: इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है. महिलाओं को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

  • एक मोबाइल से कई रजिस्ट्रेशन:किसी भी मोबाइल फोन से एक साथ कई महिलाओं का पंजीकरण किया जा सकता है. इसका फायदा उन परिवारों या गांवों में होगा जहां सभी महिलाओं को एक साथ योजना का लाभ दिलाना है.

English Summary: Lado Lakshmi Yojana Haryana women will get Rs 2100 every month
Published on: 25 September 2025, 04:36 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now