Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2025: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी कर दी गई है. 15 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में यह किस्त वितरित की. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में 1250 रुपए प्रति महिला की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई माह की किस्त के अंतर्गत कुल 1552 करोड़ 38 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरित की गई. इससे पहले 23वीं किस्त अप्रैल में दी गई थी. लेकिन अभी तक कुछ महिलाओं के खाते में योजना की राशि नहीं आई है. इसके लिए उन्हें क्या करना चाहिए यहां जानें इसके बारे में सबकुछ
कैसे जांचें खाते में पैसा आया या नहीं?
ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से:
- वेबसाइट: mp.gov.in पर जाएं
- "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" पर क्लिक करें
- आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी दर्ज करें
- OTP के माध्यम से लॉगिन करें
- भुगतान स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी.
बैंकिंग माध्यम से:
- पासबुक एंट्री या मोबाइल/नेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन जांचें.
- 1250 रुपए की प्रविष्टि में "DBT" या "लाड़ली बहना योजना" अंकित होगा.
अगर पैसा नहीं आया तो करें ये काम?
- हेल्पलाइन नंबर: 0755-2700800 (सोमवार से शनिवार, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक)
- व्हाट्सएप नंबर: +91 7552 5555 82
- ऑनलाइन शिकायत: योजना की वेबसाइट पर जाकर
- स्थानीय ग्राम पंचायत में शिकायत दर्ज करें.