पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कृषि और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कई योजनाएं चला रही है जैसे- पीएम किसान योजना, पीएम किसान मानधन योजनाएं, किसान क्रेडिट कार्ड वग़ैरह. सरकार की इन योजनाओं से जुड़कर देशभर के करोड़ों किसान फ़ायदा भी उठा रहे हैं. लेकिन इन सब के अलावा किसानों के लिए सरकार की एक और योजना है जो अन्नदाता किसानों को उनकी जमा राशि पर शानदार ब्याज का फ़ायदा देती है. इसका नाम है “किसान विकास पत्र योजना”. किसान इस योजना का फ़ायदा पोस्ट ऑफ़िस के ज़रिये उठा सकते हैं.
क्या है किसान विकास पत्र योजना?
इस योजना को किसानों के आर्थिक लाभ को मद्देनज़र लाया गया है. यह डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के तहत किसान अपनी बचत जमा कर उस पर अच्छा ख़ासा ब्याज कमा सकते हैं. इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि निवेश के एक समय बाद पैसा दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की स्कीम से विदेश से पैसा भेजना हुआ आसान, जानें इसकी खासियत
कितना जमा किया जा सकता है?
इस स्कीम में कम से कम 1 हज़ार रुपये है और 50 हज़ार रुपये से ज़्यादा जमा करने के लिए पैन कार्ड को ज़रूरी किया गया है. यानी अगर आप पैन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप 50 हज़ार से ज़्यादा की राशि भी जमा कर सकते हैं.
स्कीम में कितना ब्याज मिलता है?
पोस्ट ऑफ़िस की “किसान विकास पत्र” योजना के तहत पैसा जमा कराने पर डाकघर की ओर से 6.9% का ब्याज मिलेगा. सालाना चक्रवृद्धि आधार पर यह ब्याज दिया जाता है. इस तरह इस योजना में 10 साल 4 महीने के अंदर जमा की गई राशि दोगुना हो जाती है.
क्या सिर्फ़ किसान ही योजना का लाभ ले सकते हैं?
यूं तो योजना किसानों को ध्यान में रखकर लाई गई है लेकिन कोई भी शख़्स इस स्कीम के ज़रिये पैसे जमा कर सकता है. इसमें सर्टिफ़िकेट ख़रीदकर निवेश होता है.
किसान विकास पत्र स्कीम के तहत खाता खोलने की उम्र-
डाकघर की किसान विकास पत्र स्कीम में हर वो व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है. हालांकि नाबालिग भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं लेकिन ये खाता अभिभावक की ओर से खोला जा सकता है.
सरकार द्वारा चलाई जा रही पोस्ट ऑफ़िस की ये योजना अन्नदाता किसानों के आर्थिक पक्ष को मज़बूत करने की ओर एक क़दम है.