Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 17 February, 2022 12:00 AM IST
कृषि उड़ान योजना 2022

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि उड़ान योजना को 2020-2021 के केंद्रीय बजट में पेश किया था. इस कृषि उड़ान योजना के तहत 2022 में किसानों को कृषि उत्पादन और परिवहन के लिए सहायता प्रदान की जाने की योजना सरकार की थी.

इसके तहत देश के किसानों की फसलों को विशेष हवाईजहाज के  जरिये समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाया जाएगा, जिससे उनकी फसल को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो.

कृषि उड़ान योजना 2022 (KRISHI UDAN YOJANA 2022)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना को इंटरनेशनल और नेशनल रुट पर किसानों के लिए चलाने का निर्णय लिया है. यह योजना नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सहायता से शुरू की गई. इस योजना के अंतर्गत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के सन्दर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइन्स को दी जाएगी.  कृषि उड़ान योजना 2022 के तहत दूध, मछली, मांस जैसी ख़राब होने वाली चीजों को हवाई यातायात द्वारा जल्द से जल्द बाजारों तक पहुंचाया जायेगा. जिससे किसानों की आय को बढ़ाते हुए नुकसान को कम किया जा सके.

योजना का मुख्य उद्देश्य (Main Purpose)

हमारे देश की आधी आबादी पूरी तरह से कृषि कार्यों पर निर्भर है. खेती-बाड़ी ही किसान की आय का मुख्य साधन है. ऐसे में इसकी सुरक्षा, किसानों के लिए और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. दूध, मछली, मांस जैसी ख़राब होने वाले पदार्थ बाजारों तक सही समय पर नहीं पहुंच पाते हैं और ख़राब हो जाते हैं, तो इससे किसानों को काफी नुकसान होता है. ऐसे में किसानों की आय नहीं हो पाती है और किसानों को सरकार पर निर्भर होना पड़ता है.

देश के किसानों की ऐसी समस्याओं को देखते हुए और उन तमाम समस्याओं का समाधान निकलने हेतु केंद्र सरकार द्वारा कृषि उड़ान योजना 2022 का आरम्भ किया गया है. योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के उत्पादों को कम से कम समय में सीधे बाजारों तक पहुँचाना है. इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य भी प्राप्त हो सकेगा और फसल के ख़राब होने का डर भी नहीं रहेगा.

कब हुई कृषि उड़ान योजना की शुरुआत

कृषि उड़ान योजना की शुरुआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2020 की गई. कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan Yojana) के तहत किसानों को हवाई सेवा पर सरकार द्वारा सब्सिडी मुहैया कराने की योजना बनाई गई है. यह योजना अंतरराज्य तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर लागू की जाएगी, ताकि किसानों को अच्छा लाभ मिल सके. इस योजना के तहत आधी सीटें कृषकों के लिए रियायती दरों पर दिए जाने की योजना है

कृषि उड़ान योजना में रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए देश के इच्छुक किसानों को पंजीकरण करवाना होगा. इसके बाद ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. कृषि उड़ान योजना में सरकार द्वारा प्रोत्साहित एयरलाइन और देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि के उत्पादों के परिवहन के लिए हवाई अड्डों को संचालित किया जायेगा. इसमें उड़ानों में कम-से-कम आधी सीटों को रियायती किराये पर दिया जायेगा. योजना में शामिल लाभार्थियों को इसमें एक निश्चित मात्रा में व्यवहार्यता अनुदान (Feasibility Grant) दिया जायेगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा   Feasibility Grant फंड का वहन किया जायेगा.

कृषि उड़ान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज  (Required Documents and Eligibility)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

  • खेती संबंधित दस्तावेज (Farming Related Documents)

  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

  • राशन कार्ड (Ration Card) 

  • केवल भारत के स्थायी निवासी ही इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं.

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का किसान होना अनिवार्य है.

कृषि उड़ान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Application Procedure)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://agriculture.gov.in/  पर जाएं.  

  • आपके सामने होम पेज खुलेगा.

  • इस होम पेज पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म खुल कर आएगा.

  • इस फॉर्म में आपको मांगी गयी जानकारी जैसे : नाम, आधार नंबर आदि को ठीक–ठीक भरना होगा.

  • सभी जानकारियों को ठीक–ठीक भरने के बाद आपको ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा.

  • इस तरह से आपका योजना में सफलता पूर्वक आवेदन हो जायेगा.

कृषि उड़ान योजना का Log-In Process

  • कृषि विभाग में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.

  • आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा.

  • होम पेज पर आपको लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन वाला पेज खुल कर आ जायेगा.

  • इस फॉर्म में आपको यूजर नाम, पासवर्ड, कैप्चा कोड डालना होगा.

  • इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें.

  • इस तरह से आप सफलता पूर्वक लॉगिन कर पाएंगे.

English Summary: Krishi Udaan Yojana, Government Scheme, Agri Government Scheme, Sarkari Yojana, Government Scheme 2022
Published on: 17 February 2022, 02:14 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now