मोदी सरकार ने बुढ़ापे में लोगों को राहत देने के लिए कई पेंशन योजनाएं शुरू की हैं. जिसमें से एक अटल पेंशन योजना है. इस पेंशन योजना के सदस्यों की संख्या लगभग 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है. मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आप प्रतिदिन 7 रूपये बचा कर 60 साल की उम्र के बाद मासिक 5,000 रूपये की पेंशन (60 हजार रूपये वार्षिक पेंशन) प्राप्त कर सकते हैं.अगर इस योजना के तहत पंजीकृत लोगों कि बात करें तो इसमें अधिकतर लोग कम आयु वर्ग के हैं. इस कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा प्रभाव कम आय वर्ग के लोगों पर पड़ा है. पेंशन फंड नियामक (PFRDA) ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है.
इन बैंकों में खुले इस योजना के तहत सबसे ज्यादा अकाउंट
-
इस योजना के तहत सार्वजनिक बैंक में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का योगदान काफी ज्यादा देखने को मिला है. इस बैंक ने 11.5 लाख अटल पेंशन अकाउंट (Atal Pension Accounts) खोले हैं.
-
अगर दूसरे बैंक कि बात करें तो, उसमें कैनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का दूसरे नंबर पर हैं.
-
उसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों कि बात करें तो, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (BUPGB), दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (DBGB) और आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (APGVB) ने सबसे ज्यादा अटल पेंशन अकाउंट खोले हैं.
-
इसके अलावा भुगतान बैंक (Payment Bank) श्रेणी कि बात करें तो, एयरटेल पेमेंट बैंक (APB) ने पेंशन खाते खोले हैं.
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी (NSDL) की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: PMVVY: इस योजना के तहत बुजुर्ग दंपती को मिलेगी 18,500 रुपये की मासिक पेंशन, पढ़ें पूरी खबर
कितनी मिलेगी पेंशन
इस योजना के तहत पेंशन की राशि आपके द्वारा किए निवेश और आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इसमें आप न्यूनतम 1,000 हजार रूपये से अधिकतम 5,000 रूपये तक मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. ये राशि आपको 60 साल की उम्र से मिलना शुरू हो जाएगी.
मृत्यु के बाद मिलेगा परिवार को पैसा
अगर किसी कारणवश आपकी 60 वर्ष होने से पहले मृत्यु हो जाती हैं तो पॉलिसीधारक की पत्नी एकमुश्त राशि का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो ये एकमुश्त राशि उनके नॉमिनी को दी जाएगी.
ये खबर भी पढ़े: Hero company की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर व कैशबैक, जानें इसके फीचर्स,कीमत और कितना होगा फायदा