Silkworm Subsidy: किसानों को उनकी मेहनत का सही फल देने के लिए केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर कई तरह के महत्वपूर्ण कदम उठाती रहती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को सशक्त बनाने और उनकी आय में बढ़ोत्तरी के लिए रेशम कीट पर ट्रेनिंग/ Training on Silkworm और सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में लखनऊ में रेशम एक्सपो 2024 का उद्घाटन/ Silk Expo-2024 Inaugurated किया. यह एक्सपो प्रदेश में 7 दिनों तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य रेशम के कपड़ों को बढ़ावा देना है. इस संदर्भ में सीएम योगी का कहना है कि हमे पूर्ण विश्वास है कि सिल्क एक्सपो-2024 हमारे किसानों की आमदनी बढ़ाने की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.
रेशम कीट पर मिलेगी 90% सब्सिडी
जी बिजनेस हिंदी के मुताबिक, राज्य सरकार के द्वारा रेशम कीट पालन पर छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. यह सब्सिडी अलग-अलग वर्ग के किसानों विभिन्न तरह से दी जा रही है. जैसे कि एससी और एसटी वर्ग के किसानों को रेशन कीट पर 90 प्रतिशत और 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. इसे राज्य में रेशम के कीट उत्पादन/Silkworm Production में बढ़ोतरी होगी और साथ ही किसानों की आय पहले से मुकाबले दोगुनी हो जाएगी.
रेशम कीट पर मिलेगी ट्रेनिंग/ Training will be provided on silkworm
प्रदेश के छोटे किसानों को सरकार की इस स्कीम में किसानों को सिर्फ सब्सिडी ही नहीं बल्कि उनके सही तरह से उत्पादन करने के लिए ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए सरकार की तरफ से प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है. ताकि किसान इनका उत्पादन सही तरह से कर सके.
ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ
अगर आप भी प्रदेश के किसान है और रेशम कीट पालन करते हैं, तो आप लखनऊ में आयोजित इस रेशम एक्सपो-2024 से जुड़कर सरकार की सभी सुविधा के बारे में पता सकते हैं.