अच्छी और उन्नत खेती करने के लिए किसानों के लिए सबसे जरूरी चीज पानी की पर्याप्त व्यवस्था होती है, ताकि वो आसानी से अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें. इस दिशा में सरकार भी कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं ला रही है. इसी में से एक योजना कुसुम योजना है.
इसके तहत किसानों को सिंचाई के काम में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को कृषि पम्प कनेक्शन दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपको भी खेती के लिए पम्प कनेक्शन चाहिए, तो कृषि पम्प कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको आवेदन कैसे और कब करना हैं? कहां से करना है? ये सारी चीजें हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं, तो आप ध्यान से पढ़ें...
सरकार की नई योजना के अंतर्गत खेती के लिए किसानों को सिंचाई के विभिन्न संसाधनों पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है. इसी सिलसिले में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में कुसुम योजना चलाई जा रही है, इसके तहत किसान भाईयों को सब्सिडी पर सिंचाई के लिए सोलर पम्प दिए जाते हैं. अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा इसके तहत अलग-अलग सब्सिडी दिए जाते है.
सोलर पम्प पर 75 प्रतिशत सब्सिडी
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को सोलर पम्प मुहैया कराने के लिए 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. ऐसे में अगर आप भी हरियाणा के किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा के किसान सोलर पम्प लगवाने के लिए यहां दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं- http://saralharyana.gov.in/
ये भी पढ़ें- नए सिंचाई कृषि पंप कनेक्शन अथवा बिजली कनेक्शन के लिए किसान यहां करें आवेदन
बता दें कि पहले किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन या कृषि पम्प कनेक्शन के ऑफलाइन आवेदन करने पड़ते थे, लेकिन बीते कुछ वर्षों से इसे ऑनलाइन कर दिया है. ऐसा करने के पीछे सिंचाई विभाग का मानना है कि पहले जब किसान पम्प कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन करते थे, तब उन्हें मुश्किलों का समाना करना पड़ता था.