हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एक खास पोर्टल लॉन्च किया है. इसको अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा (Saralharyana.Gov.In) का नाम दिया गया है. इस पोर्टल की खासियत है कि राज्य के किसान समेत हर नागरिक सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकता है. इसके लिए अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Haryana) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.
अंत्योदय सरल पोर्टल क्या है? (What is Antyodaya Saral Portal Haryana?)
सरकार का लक्ष्य है कि इस पोर्टल के माध्यम से डिजिटल इंडिया, कागज रहित सेवा, कैशलेस सेवा और स्कीम डिलीवरी को आगे बढ़ाया जाए. पोर्टल का उद्देश्य है कि हरियाणा में डिजिटल के माध्यम से लगभग 236 योजनाओं और 293 सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए. इस पोर्टल के जरिए सभी योजनाओं और सेवाएं की सूची पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड की जा सकती है. इसके अलावा http://kms.saralharyana.nic.in/ पर जाकर योजनाओं और सेवाओं को खोजा जा सकता है. खास बात है कि इस पोर्टल के माध्यम से लोग किसी भी समय कहीं से भी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
इन योजनाओं और सेवाओं से संबंधित है पोर्टल
-
राशन कार्ड
-
डेयरी लोन
-
पेंशन
-
निवासी प्रमाण पत्र
-
डीलर प्वाइंट पंजीकरण
-
नया राशन कार्ड
-
आय प्रमाण पत्र
-
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
-
नया बिजली कनेक्शन
-
डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना
-
साइकिल योजना
-
विवाह पंजीकरण
अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना (Registering on Antyodaya Saral Haryana Portal)
-
नए यूजर को अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा.
-
इसके बाद “New User ? Register Here” पर क्लिक करना होगा.
-
अब पंजीकरण में उम्मीदवारों को सारी जानकारी भरनी होगी. जैसे नाम, ई-मेल आई, मोबाइल नंबर आदि.
-
इसके बाद Validate पर क्लिक करनी होगा.
-
इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉग-इन करना (Login to Antyodaya Saral Haryana Portal)
-
अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा.
-
इसके बाद वेबसाइट का मेन पेज खुलकर सामने आएगा.
-
अब आपको Saral Haryana Portal login page दिखाई देगा.
-
यहाँ पर रजिस्टर्ड उम्मीदवार लॉग-इन कर सकते हैं. इसके बाद अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं और ट्रैक भी कर सकते हैं.
अंत्योदय सरल पोर्टल की विशेषताएं (Features of Antyodaya Saral Portal)
-
यह पोर्टल नागरिकों के लिए एक सिंगल डिलीवरी पोर्टल है.
-
लोग किसी भी समय कहीं से भी सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं,
-
इसमें आवेदन की स्थिति और सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है.
अगर किसी को सरल पोर्टल हरियाणा के विषय में अधिक जानकारी या किसी प्रकार की शिकायत करनी है, तो वह SARAL हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है. इसके अलावा अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Haryana Official) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है.
हेल्पलाइन नंबर: 1800-2000-023 (सुबह 7 से रात 9 बजे तक)
वेबसाइट: http://saralharyana.gov.in
ये खबर भी पढ़ें: टपक सिंचाई प्रबंधन: देखभाल और सब्सिडी के साथ जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें