जब कभी भी लाइफ इंश्योरेंस की बात की जाती है, तो अक्सर सभी लोग एलआईसी, बजाज अलायंज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और अन्य बीमा कंपनियों का जिक्र किया करते हैं. मगर क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस में एक ऐसी शानदार बीमा योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है.
खास बात यह है कि यह बीमा योजना वर्ष 1995 से ही चलाई जा रही है, लेकिन आज तक कई लोगों इस योजना के बारे में नहीं जानते हैं. आइए आज आपको इस योजना के फायदों के बारे में बताते हैं. दरअसल, पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (Gram Sumangal Gramin Yojna) है. इसे शॉर्ट में POGSRPLIS भी कहा जाता है.
ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में निवेश
अगर आप हर दिन इस योजना में निवेश करने के लिए 100 रुपए भी बचा लेते हैं, तो आपके लिए यह राशि बहुत है. यह दो अवधियों 15 वर्ष और 20 वर्षों के लिए उपलब्ध है. अगर आप 20 साल में 7 लाख रुपए का बीमा कवर चाहते हैं, तो आपको प्रति माह 2,853 रुपए के मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. यानी रोजाना 95 रुपए का प्रीमियम देना होगा.
पॉलिसी खरीदने के लिए आयु-सीमा
-
इस योजना में निवेश करने के लिए न्यूनतम 19 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
-
अगर 15 साल की पॉलिसी खरीदना चाहते हैं, तो आपकी अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए.
-
अगर आप पॉलिसी 20 साल के लिए खरीदना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए.
कैशबैक की सुविधा
-
5 साल की अवधि वाली पॉलिसी के तहत 6, 9 और 12 वें वर्ष में कैशबैक दिया जाता है.
-
20 साल की अवधि के लिए पॉलिसी लेते हैं, तो 8, 12 और 16 वें वर्ष के अंत में कैशबैक दिया जाता है.
-
अगर आप 20 साल के लिए 7 लाख रुपए का कवर खरीदते हैं, तो आपको 8, 12 और 16 साल पूरे होने पर 1.4- 1.4 लाख रुपए का कैशबैक दिया जाएगा.
-
आपको 20 वें वर्ष में 7 लाख रुपए में से 4.2 लाख घटाकर 2.8 लाख रुपए दिए जाएंगे.
-
बोनस के रूप में 6.74 लाख रुपए दिए जाते हैं.
-
यानी 20 वें वर्ष के अंत में पॉलिसी धारक को 9.54 लाख रुपए का भुगतान होगा.
उदाहरण के लिए ऐसे समझ लीजिए कि अगर आप 15 साल के लिए 7 लाख रुपए का कवर खरीदते हैं, तो जब 6, 9 और 12 साल पूरे होंगे, तब 1.4 लाख रुपए का कैशबैक दिया जएगा. इसी तरह आपको 15वें साल में 7 लाख रुपए में से 4.2 लाख रुपए घटाकर 2.8 लाख रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि बोनस 5.04 लाख रुपए होगा. इसका मतलब यह है कि 15वें साल में पॉलिसी धारक को कुल राशि 7.84 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा.