टिकाऊ कृषि के माध्यम से जायडेक्स कर रहा एक हरित भविष्य का निर्माण बाढ़ से फसल नुकसान पर किसानों को मिलेगा ₹22,500 प्रति हेक्टेयर तक मुआवजा, 5 सितंबर 2025 तक करें आवेदन बिना गारंटी के शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही है ₹20 लाख तक का लोन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 29 June, 2020 12:00 AM IST

छत्तीसगढ़ सरकार गौ-पालन के लिए खास योजना लेकर आई है, जिसके द्वारा किसान औऱ पशुपालक की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाया जाएगा. इसके साथ ही खुले में चराई पर रोकथाम, सड़कों और शहरों में आवारा घूमते पशुओं पर रोकथाम, पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिल पाएगी. इसके लिए गोधन न्याय योजना का ऐलान किया गया है. इसकी शुरूआत राज्य में हरेली पर्व के शुभ दिन से होगी. इन दिन से किसानों और पशुपालकों से गोबर निर्धारित दर पर खरीदा जाएगा. इस योजना के जरिए गांवों में रोजगार के अवसर भी प्रदान हो पाएंगे.   

क्या है गोधन न्याय योजना

छत्तीसगढ़ राज्य में खुले में चराई की परंपरा रही है. इससे किसान की फसलों को काफी नुकसान होता है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी होती है कई पशुपालक दूध निकालने के बाद पशुओं को खुला छोड़ देते हैं. इस स्थिति में सुधार लाने के लिए इस योजना को लागू किया गया है. इस योजना के तहत पशुपालक अपने पशुओं के चारे-पानी का प्रबंध कर पाएंगे, साथ ही उन्हें बांधकर रखेंगे. इससे उन्हें गोबर प्राप्त होगा, जिसे वह सरकार को बेचकर आर्थिक लाभ कमा पाएंगे.

किसान और पशुपालकों को आर्थिक लाभ

  • राज्य में गौपालन को बढ़ावा मिल पाएगा.

  • पशुओं की सुरक्षा हो पाएगी.

  • पशुपालकों को आर्थिक रूप से लाभ मिल पाएगा.

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

  • गांवों में पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौठानों का निर्माण होगा.

  • राज्य के 2200 गांवों में गौठानों का निर्माण हो चुका है.

  • इसके साथ ही 2800 गांवों में गौठानों का निर्माण किया जा रहा है.

  • बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण भी महिला स्व-सहायता समूहों के जरिए शुरू किया गया है.

ये खबर भी पढ़ें: मुद्रा शिशु योजना के तहत मिल रहा बिना गारंटी 50 हजार रुपए का लोन, जल्द उठाएं इस मौके का फायदा

गोबर खरीदने की दर होगी निर्धारित

गोधन न्याय योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से गोबर खरीदा जाएगा. इसके लिए दर निर्धारित की जाएगी. यह दर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री द्वारा तय की जाएगी. इस योजना को पूरी तरह से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लागू किया गया है. इससे अतिरिक्त आमदनी होगी, साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. खास बात है कि किसान वर्मी कम्पोस्ट के जरिए जैविक खेती कर पाएंगे. इस योजना के जरिए तैयार होने वाली वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से की जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें:Pension Scheme: परिवार पहचान पत्र पोर्टल से जुड़ी 3 तीन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, हर महीने मिलते हैं 2,250 रुपए

English Summary: Government of chhattisgarh Godhan naye scheme under the farmer and herders will buy cow dung
Published on: 29 June 2020, 08:43 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now