Weather Update: आज इन 7 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान! महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने सितंबर 2025 में दर्ज की 50% वृद्धि, घरेलू बिक्री 64,946 ट्रैक्टर तक पहुंची एनएचआरडीएफ द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 21 April, 2023 12:00 AM IST
बागवानी के सरकार दे रही है सब्सिडी

देश में सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर दिन कोई न कोई नया कदम उठाती रहती है. उनकी कोशिश यह रहती है कि किसान केवल पारंपरिक खेती पर ही निर्भर ना रहें. बल्कि वह उन खेती पर भी ध्यान दें. जिससे उनकी कमाई में इजाफा हो सके. फिलहालहरियाणा सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. इससे हरियाणावासियों को बड़ा लाभ मिलेगा. दरअसलहरियाणा सरकार ने बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पौधों पर बड़ी सब्सिडी देने की घोषणा की है. तो आइएइसके बारे में विस्तार से जानें.

फलदार पौधों के हिसाब से मिलेगी सब्सिडी

 हरियाणा सरकार एक एकड़ में बागवानी करने के लिए किसानों को 50-70 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. अनुदान की राशि 25,500 से लेकर 1.40 लाख रुपये तक होगी. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, सब्सिडी फलदार पौधों के हिसाब से दी जाएगी. वहीं, अनुदान का पूरा पैसा तीन सालों में मिलेगा. बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से यह कदम बाग क्षेत्रों के विस्तार को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

 

मदद के लिए कुछ जरूरी सुझाव

हरियाणा सरकार ने बाग लगाने से संबंधित मदद के लिए कुछ जरूरी सुझाव भी दिए हैं. जैसे कि जिस जमीन में बाग लगाई जाएगी, वहां गहरी जल निकासी वाली दोमट उपजाऊ भूमि होनी चाहिए. इसके अलावा, जमीन के दो फिट अंदर तक मजबूत मिट्टी नहीं होनी चाहिए. बाग लगाने से पहले मिट्टी का जांच करना जरूरी है. इसके लिए अलग-अलग जगहों से 15 सेंटीमीटर, 15-30 सेंटीमीटर, 30-60 सेंटीमीटर, 60-90 सेंटीमेटर, 90-120 सेंटीमीटर, 120 से 150 सेंटीमीटर और 150-200 सेंटीमीटर तक अंदर के सैंपल निकालकर टेस्ट कराएं. इसके अलावा, मिट्टी निकालते वक्त जमीन से मिले कंकड़-पत्थर का भी नमूना रखें. उनका भी परीक्षण अनिवार्य है. मिट्टी के सभी नमूनों को अच्छी तरह से अलग-अलग थैली में रखना है. इनका टेस्ट किसी भी सरकारी प्रयोगशाला में कराया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार के इन 5 योजनाओं के साथ आप भी कर सकते हैं अपना भविष्य सुरक्षित

बाग लगाने का सही समय

मौसम के हिसाब से बाग लगाने का सही समय जनवरी-फरवरी के अलावा अगस्त से अक्टूबर तक होता है. बाग लगाने के लिए जमीन को ठीक से तैयार करना अनिवार्य है. जिस जमीन में बाग लगानी है, वहां मशीन से गड्ढे खोदने होंगे. वह तीन फीट लंबे व तीन फीट चौड़े होने चाहिए. इसके अलावा गड्ढा खोदते समय जमीन में नमी होना जरूरी है. वहीं, पौधा लगाने से पहले गड्ढे में पानी दें ताकि मिट्टी ठीक से बैठ जाए. इसके बाद, नियमित रूप से उन पौधों का ध्यान भी रखना होगा.

यह भी देखें- महिलाओं के लिए अहम हैं ये 4 सरकारी योजनाएं, जो घर बैठे बनाएंगी आत्मनिर्भर
English Summary: Government is giving subsidy to plant garden take advantage
Published on: 21 April 2023, 03:01 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now