Goat Farming Loan: आज के समय में किसानों के लिए बकरी पालन/ Bakri Palan आय बढ़ाने का सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आप सही तरीके से बकरी पालन करते हैं, तो आप हर महीने लाखों रुपये की कमाई सरलता से कर सकते हैं. बकरी पालन करने के लिए आपको अधिक जमीन की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है और साथ ही बकरी पालन कम खर्च में सरलता से पल जाती है. बकरी पालन को आप गांव व शहर दोनों ही स्थान पर कर सकते है.
बता दें कि बकरी पालन बिजनेस/ Goat Rearing Business के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी और लोन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. ऐसे में आइए बकरी पालन के लिए लोन कहां से मिलेगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
बकरी पालन के लिए सब्सिडी/ Subsidy for Goat Rearing
अगर आप बकरी पालन/Bakri Palan करना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त धन नहीं हैं, तो घबराएं नहीं बकरी पालन के लिए केंद्र सरकार से लगभग 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर बकरी पालन करने वाले पशुपालकों को सब्सिडी मुहैया कराती है. जैसे कि बकरी पालन के लिए हरियाणा सरकार करीब 90 प्रतिशत त सब्सिडी देती है.
बकरी पालन के लिए लोन की सुविधा/Loan Facility for Goat Rearing
बकरी पालन के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है. ताकि किसान व पशुपालक बकरी पालन सही से कर सकें और अपनी आमदनी को बढ़ा सकें. बकरी पालन के लिए लोन की सुविधा NABARD से मिलती है, जो कि बैंक के द्वारा लोन दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: इस नस्ल के बकरा-बकरी पाल लिए तो बढ़ जाएगी किसान की आय, जानें खासियत और कीमत
बकरी पालन के लिए आहार/Feed for Goat Farming
बकरी को सही से पालन के लिए करीब एक वर्ग एरिया की आवश्यकता होती है. वहीं, अगर हम इसके आहार की बात करें, तो एक बकरी को खाने में दो किलो चारा और आधा किलो दाना देने की जरूरत होती है. ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो बकरी पालन बेहद कम खर्च में अच्छा मुनाफा दे सकती है.