Fish farming: जब भी हम मछली पालन के बारे में सोचते हैं, तो आमतौर पर हमारे मन में यह ख्याल आता है की इसे या तो नदियों या फिर तालाबों में किया जाता है. लेकिन, अब नई तकनीकों की मदद से मछली पालन करना और आसान हो गया है. आप इसे आसानी से कहीं भी कर सकते हैं. जी हां, अब इसे घरों में भी किया जा सकता है. कई बार लोग मछली पालन करने का प्लान को बनाते हैं, लेकिन उनके पास इसके लिए उचित जमीन नहीं होती. लेकिन, अब बिना जमीन के भी किसान मछली पालन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को बस विज्ञान की मदद लेनी होगी. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी विधि के बारे में बताएंगे, जिससे आप घर बैठे आसानी से मछली पालन कर पाएंगे. इतना ही नहीं, सरकार इस पर 60 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है योजना?
अगर आपके पास जमीन और तालाब नहीं है और आप मछली पालन करना चाहते हैं तो चिंता न करें. इसे आप घर पर आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने एक बेहतरीन योजना भी शुरू की है, जिसे प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) नाम दिया गया है. इस योजना के तहत बैकयार्ड रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम की सुविधा प्रदान की जाती है. जिससे आप घर पर भी मछली पालन कर सकते हैं. इस योजना की खास बात ये है की सरकार इसके तहत सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. जहां, महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति को 60 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, आम जनता के लिए 40 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान किया गया है.
कैसे करेंगे मछली पालन? (How to do fish farming?)
इस योजना के तहत आप अपने घर पर ही एक सीमेंटेड टैंक बनाकर उसमें मछली पालन कर सकते हैं. घर पर बने सीमेंटेड टैंक में आसानी से 70-80 किलोग्राम मछली पाली जा सकती है. बता दें कि इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का मकसद छोटे किसानों और मछुआरों को लाभ पहुंचाना है. छोट मछुआरे या तो एक टैंक में मछली पाल सकते हैं. इसके अलावा मछली पालन के लिए एक कमरे का भी उपयोग किया जा सकता है.
प्लास्टिक टैंक में भी कर सकते हैं मछली पालन
प्लास्टिक टैंक में कम जमीन और कम लागत में मछली पालन आसानी से किया जा सकता है. चार मीटर बाहरी और दो मीटर अंदरूनी क्षेत्रफल वाले इस टैंक में सिंघी, मांगुर और अन्य मछलियां पाली जा सकती हैं. इन सभी को अलग-अलग शिफ्ट किया जाएगा. मतलब एक टैंक में एक ही प्रजाति की मछलियां आप पाल सकते हैं. टैंक में एक बार में 10 हजार सिंघी मछली के बीज डाले जा सकते हैं. चार महीने में 100 ग्राम वजन की मछली तैयार हो जाएगी. इस प्रकार एक टैंक से मछली उत्पादन कर लगभग 2 लाख रूपये की आय प्राप्त की जा सकती है.