PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 30 September, 2020 12:00 AM IST
Spice

बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों के लिए एक खास योजना लेकर आने वाली है. अब किसानों के बगीचों में मसालों के साथ कुछ ऐसी फसलों की खेती होगी, जिन्हें धूप की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है. इसका मतलब है कि अब बगीचों में पेड़ लगाने के बाद खाली बची जमीन को उपयोग में लाया जाएगा. इस योजना पर कृषि विभाग ने काम करना भी शुरू कर दिया है. इस योजना को इंटीग्रटेड फार्मिंग योजना (Integrated Farming Scheme) के नाम से जाना जाएगा.

क्या है इंटीग्रटेड फार्मिंग योजना

इस योजना के तहत बगीचे में मसाला की खेती करने वाले किसानों को सराकार द्वारा तकनीकी दी जाएगी. इसके साथ ही बीज और खाद की कीमत का आधा पैसा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इसका मतलब है कि किसानों को इंटीग्रटेड फार्मिंग योजना के तहत 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा. इस यजोना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग लगातार काम कर रहा है. जल्द ही बागीचे में उपलब्ध खाली जमीन के वास्तविक रकबे के आधार पर जरूरत का आकलन होगा. बताया जा रहा है कि इन बगीचों में ओल, अदरख और हल्दी की खेती को प्राथमिकता दी जाएगी.

आपको बता दें कि सालभर में किसान औसतन 2 फसल की खेती ही करते हैं. उसे 3 फसल तक बढ़ाने की योजना पर राज्य सरकार ने काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा सालाना फसलों की खेती में भी समेकित कृषि योजना पर जोर दिया जा रहा हैं. अगर केला जैसे फल के बगीचों को छोड दें, तो आम और लीची के बगीचों में 40 प्रतिशत भूमि का उपयोग ही पेड़ लगाने में होता है. बाकी 60 प्रतिशत जमीन पर ऐसी फसलों की खेती कर सकते हैं, जिन्हें धूप की कम आवश्यकता होती है. ऐसे में किसान ओल, अदरक और हल्दी का चयन कर सकते हैं. अगर खेत का यह प्रयोग सफल हुआ, तो वैज्ञानिकों की सलाह पर कुछ और फसलें जोड़ी जा सकती हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में खेती योग्य रकबा देश में औसत से काफी अधिक है. खेती के लिए कुल भू-भाग का 60 प्रतिशत रकबा उपयोग किया जाता है, जबकि देश में यह औसत 42 प्रतिशत है. राज्य सरकार फसल सघनता बढ़ाकर उत्पादन बढ़ाना चाहती है, इसलिए किसानों के लिए इस योजना पर काम कर रही है.

राज्य में बगीचे का रकबा

  • आम का बगीचा 57 लाख हेक्टेयर में है.

  • लीची की खेती 33269 हेक्टेयर में की जाती है.

  • अमरूद की खेती 27613 हेक्टेयर में होती है.

  • इन बगीचों में मसाले की खेती 75 हजार हेक्टेयर में हो सकती है.

English Summary: Farmers of Bihar will be given 50% subsidy on cultivation of spices among gardens
Published on: 30 September 2020, 03:47 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now