Post Office Monthly Income Scheme: इस महंगाई के दौर में अगर आप अपने निवेश किए हुए पैसों से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन स्कीम लेकर आए है, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस स्कीम से आप हर महीने आसानी से लगभग 9 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की जिस योजना की हम बात कर रहे हैं, वह पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है. इसमें निवेश की राशि पर सालाना ब्याज दर 7.4 प्रतिशत तक मिलता है. इस बेहतरीन स्कीम में देश के बच्चों, युवा और बुजुर्गों तक को लाभ दिया जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम/ Post Office Scheme पर लोगों के द्वारा सबसे अधिक भरोसा किया जाता है, क्योंकि इसमें बिना किसी रिस्क से व्यक्ति का निवेश किया हुआ पैसा सुरक्षित उन्हें प्राप्त होता है.
पोस्ट ऑफिस की स्कीम से ऐसे मिलेगा लाभ
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस/ Post Office की इस स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में पांच साल तक के लिए निवेश करना होगा. इस योजना में एक ही खाते के माध्यम से कम से कम एक हजार रुपये तक और अधिकतम 9 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. वहीं, इसमें जॉइंट खाते के माध्यम से निवेश का अधिकतम राशि 15 लाख रुपये तक है. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के लिए तीन लोग मिलकर अपना जॉइंट खाता खुलवा सकते है.
7.4 प्रतिशत तक मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश की गई राशि पर लगभग 7.4 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज की सुविधा प्राप्त होगी. इसी ब्याज की राशि को 12 महीने में बांटकर व्यक्ति को हर महीने अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा. वहीं, अगर आप हर महीने इस रिटर्न को प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, जो यह राशि आपको खाते में जमा होती जाएगी, जिसपर भी आपको हर महीने ब्याज प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: FD की तरह ही है पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम, जान लें ब्याज की दरें
हर महीने 9,000 रुपये का फायदा
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में अगर आप अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं, तो इसपर आपको 1.11 लाख रुपये का ब्याज दिया जाएगा, जिसे 12 महीने में बांटकर हिसाब लगाया जाए , तो ऐसे में आपको हर महीने लगभग 9,250 रुपये का अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा. वहीं, अगर आप इस स्कीम में अधिकतम नौ लाख रुपये तक का निवेश करते हैं, तो आपको सालाना ब्याज दर से 66,600 रुपये दिए जाएंगे. इसे आपको हर महीने 5,550 रुपये का अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा. इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा.