फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 22 April, 2023 12:00 AM IST
बांस-सागौन के पेड़ लगाने पर सरकार दे रही है 100 प्रतिशत सब्सिडी

किसानों की आय में वृद्धि होइसके लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है. इसी बीचकृषि क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ में अन्नदाताओं को खुश करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. दरअसलराज्य सरकार बांस और सागौन के पेड़ पर 100 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. किसान इस योजना का लाभ उठाकर जबरदस्त कमाई कर सकते हैं. बांस और सागौन के पेड़ लगाने से किसानों को करोड़ों का फायदा हो सकता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस अनुदान के लिए क्या शर्तें रखी हैं या इसे लेने के लिए क्या प्रक्रिया होगी. आइयेउसके बारे में विस्तार से जानें.

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत दी जा रही है सब्सिडी

छत्तीसगढ़ में किसानों को बांस और सागौन के पेड़ पर सब्सिडी मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत दी जा रही है. पांच एकड़ जमीन में 5000 पौधे लगाने पर 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. वहीं, इससे अधिक जगह में पौधा लगाने पर केवल 50 प्रतिशत का ही अनुदान दिया जायेगा. राज्य सरकार की इस योजना का लाभ किसानों के अलावा निजी संस्थान भी ले सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि किसानों को यह आर्थिक मदद टिशू कल्चर सागौन और टिशू कल्चर बांस को लगाने पर दी जाएगी.

यह भी देखें- नींबू को रसीले व गुच्छों में उगाने के लिए इन उर्वरकों का करें उपयोग, 10 दिनों में देखें कमाल 

दुरुस्त होंगे आर्थिक हालात

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, जब इनके पेड़ बड़े हो जाएंगे तो शासन खुद एक राशि निर्धारित करके इन्हें खरीद लेगा. जिससे किसानों को बांस और सागौन के पेड़ को बेचने के लिए जगह-जगह भटकने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से किसानों के आर्थिक हालात दुरुस्त होंगे. इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी किसानों को नजदीकी वन विभाग कार्यालय में मिल जाएगी. इस अनुदान के लिए एक फॉर्म भरना होगा. इसके साथ अपना कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जमीन का खाता-खेसरा, पासबुक, फोटो और मोबाइल नंबर देना होगा. इनके बिना सब्सिडी नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Top 5 Expensive Tree Wood: 5 ऐसे पेड़ जिसे बेचकर आप बन जाएंगे करोड़पति, जानें खासियत और कीमत

ये है फायदा

बता दें कि एक एकड़ जमीन में किसान सागौन के कम से कम 500 पौधे लगा सकता है. वहीं, इनको पेड़ बनने में करीब 15 से 20 साल का समय लगता है. इतने पौधों में से 300-350 पौधे ठीक रहते हैं बाकी खराब हो जाते हैं. इस वक्त बाजार में सागौन के पेड़ की कीमत 20000 रुपये के आसपास है. ऐसे में किसान 350 सागौन के पेड़ से 70 लाख रुपये कमा सकता है. वहीं, पांच एकड़ में सागौन का पेड़ लगाया जाए तो सोचिए कितना मुनाफा हो सकता है. समय थोड़ा अधिक तो लगेगा लेकिन कमाई करोड़ों में हो सकती है.

English Summary: Earn bumper profit by bamboo-teak 100 percent subsidy available here
Published on: 22 April 2023, 01:30 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now