MDBP-16: काली मिर्च की नई किस्म - अब अधिक उत्पादन के साथ हर जगह खेती संभव! दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने 28 जुलाई तक जारी किया पूर्वानुमान FPO को जोड़ेगा ई-नाम और डिजिटल बाजार, किसानों की आमदनी में होगी बढ़ोत्तरी, जानें कैसे पशुपालकों के लिए खुशखबरी! राज्य सरकार 2 गाय की खरीद पर दे रही 80,000 रुपए तक का अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 20 December, 2021 12:00 AM IST

भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आर्थिक सुरक्षा देने और संगठित श्रेत्र के श्रमिकों के बराबर लाभ दिलाने के लिए एक खास कार्ड जारी किया है. इस पोर्टल का मकसद यह है कि देशभर के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की जानकारी जुटाई जा सके.

इसके साथ ही उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इसका ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) है, जिसे दिखा कर श्रमिक आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है ई-श्रम कार्ड? (What is e-shram card?)

सरकार ने श्रमिकों के लिए एक खास कार्ड जारी किया है, जिसका नाम ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) है. इससे साबित होता है कि श्रमिक असंगठित क्षेत्र का एक कामगार है, साथ ही उसके सभी दस्तावेज ई-श्रम पोर्टल पर वेरिफाई किए जा चुके हैं. इसी कड़ी में ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card)  से जुड़ी एक अच्छी खबर यह है कि अब श्रमिकों को लाभ उठाने करने के लिए ज्यादा दौड़भाग नहीं करनी होगी. अब श्रमिक कार्ड दिखाकर या सबमिट कर सभी लाभ पा सकते हैं.

ई-श्रम कार्ड से लाभ (Benefits of e-shram card)

  • इस कार्ड से मजदूरों को देश में कहीं भी रोजगार पाना आसान हो जाएगा.

  • डाटा बेस में श्रमिकों से जुड़े आंकड़े होने की वजह से काम पाने में प्राथमिकता मिलेगी.

  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा.

  • अगर रजिस्टर्ड श्रमिक दुर्घटना का शिकार होता है, तो मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए दिए जाएंगे.

  • वहीं, अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो एक लाख रुपए मिलेगा.

ई-श्रम कार्ड के जरिए इन योजनाओं का लाभ (Benefits of these schemes through e-shram card)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना

  • स्वरोजगार करने वालों के लिये राष्ट्रीय पेंशन योजना

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

  • अटल पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली

  • प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना

  • आयुष्मान भारत, बुनकरों के लिये स्वास्थ्य योजना

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा

ई-श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for e-shram card)

ध्यान रहे कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिकों को नाम, पेशा, पता, शैक्षणिक योग्यता, स्किल जैसी जानकारियां दर्ज करनी होती हैं. इसके लिए आधार नंबर डालते ही डाटा बेस से कामगार की सभी जानकारियां अपने आप पोर्टल पर सामने दिख जाएंगी. इसके साथ ही व्यक्ति को बाकी की जरूरी जानकारियां भरनी होंगी. इसके लिए आधार संख्या, आधार से लिंक मोबाइल नंबर. बैंक खाता जरूरी है. अगर आधार से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकते हैं और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से रजिस्ट्रेशन करे सकते हैं.

ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और शर्तें (Process and conditions of registration for e-shram card)

आपको बता दें कि इस कार्ड के लिए 16 से 59 साल का कोई भी शख्स रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. मगर वह असंगठित क्षेत्र में काम करता हो. इसके लिए ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता हैं. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है. ध्यान रहे कि पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर पर श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन के लिए भुगतान नहीं करना पड़ता है.

English Summary: e-shram card benefits and registration process
Published on: 20 December 2021, 11:34 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now