Drip and Mini Sprinkler Subsidy 2025: खेती-किसानी में बिना पानी के अच्छी खेती की कल्पना करना भी मुश्किल है. बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में यह चुनौती और भी बड़ी हो जाती है, जहां एक ओर बरसात में बाढ़ किसानों की मेहनत को तबाह कर देती है, तो दूसरी ओर गर्मी के मौसम में पानी की भयंकर किल्लत फसलों को नुकसान पहुंचाती है. इन्हीं समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के लिए बिहार सरकार ने किसानों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है. अब राज्य सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ड्रिप सिंचाई तकनीक और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर किसानों को भारी सब्सिडी देने जा रही है. इससे न सिर्फ सिंचाई आसान होगी, बल्कि पानी की भी भारी बचत होगी.
मिलेगी 80 फीसदी तक सब्सिडी
बिहार सरकार का उद्देश्य है कि हर खेत तक पानी पहुंचे और किसानों की सिंचाई लागत में भारी कमी आए. इसी दिशा में काम करते हुए ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर तकनीक अपनाने पर किसानों को लागत का 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. इससे किसानों का आर्थिक बोझ कम होगा और वे कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकेंगे.
ड्रिप सिंचाई तकनीक के फायदे
ड्रिप सिंचाई सिस्टम फसलों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस तकनीक में पौधों की जड़ों तक बूंद-बूंद पानी पहुंचाया जाता है, जिससे पानी की बर्बादी न्यूनतम होती है. ड्रिप सिस्टम के जरिए खाद भी जड़ों तक सीधे दिया जा सकता है, जिससे उर्वरक की भी बचत होती है. सबसे खास बात यह है कि ड्रिप तकनीक से सिंचाई में समय और मेहनत दोनों की बचत होती है और फसल की गुणवत्ता भी बेहतर रहती है.
मिनी स्प्रिंकलर तकनीक के फायदे
मिनी स्प्रिंकलर एक आधुनिक सिंचाई सिस्टम है, जो छोटे-छोटे स्प्रिंकलर से पौधों पर समान रूप से पानी छिड़कती है. यह तकनीक खास तौर पर सब्जियों और बागवानी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है. इससे न केवल फसलें बेहतर ढंग से विकसित होती हैं, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी बेहतरीन होती है. कम पानी में अधिक क्षेत्र को सिंचित करने की क्षमता के कारण यह तकनीक किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो प्रक्रिया बेहद सरल है. किसान सबसे पहले बिहार सरकार की उद्यान निदेशालय (Horticulture) की आधिकारिक वेबसाइट (https://horticulture.bihar.gov.in/) पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर "योजना" विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर "प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना" चुनें.
- इसके बाद "व्यक्तिगत ड्रिप सिंचाई और मिनी स्प्रिंकलर सब्सिडी" के लिए आवेदन करें.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और सबमिट कर दें.
सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद किसान इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं और अपनी खेती को अधिक उन्नत और लाभकारी बना सकते हैं.