बिहार सरकार इन दिनों बागवानी फसलों को पूरे दम खम के साथ प्रोत्साहित करने में जुटी है. इसके लिए वह एक के बाद एक बागवानी फसलों की खेती पर बंपर सब्सिडी का ऐलान कर रही है. राज्य सरकार ने जामुन के बाद कटहल की खेती पर बड़ा अनुदान देने की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार किसानों की आय को सीधे डबल करने की मंशा से इस तरह का ऐलान कर रही है. तो आइए जानें कटहल की खेती पर कितना मिल रहा अनुदान व बिहार में कहां-कहां बड़े पैमाने पर होता है कटहल का उत्पादन.
इतनी मिल रही है सब्सिडी
बिहार सरकार ने कटहल की खेती पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का ऐलान किया है. नीतीश सरकार ने प्रति हेक्टेयर कटहल की खेती के लिए लागत 60000 रुपये निर्धारित की है. जिसपर 50 प्रतिशत यानी कि 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इससे जाहिर है कि किसानों को कटहल की खेती के लिए अपनी तरफ से केवल 30 हजार रुपये खर्च करने होंगे. बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से यह सब्सिडी एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- कटहल की खेती करके कमाएं ज्यादा मुनाफा, पढ़िए कैसे
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अगर आप बिहार में कटहल की खेती पर इस अनुदान का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको बागवानी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जहां लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, इस सब्सिडी के बारे में अधिक जानकारी अपने नजदीकी कृषि केंद्र से हासिल कर सकते हैं.
बता दें कि बिहार में भोजपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, भागलपुर, अरवल, आदि जगहों पर कटहल के बड़े-बड़े कटहल के पेड़ नजर आएंगे. यहां के किसान हर साल बड़े पैमाने पर कटहल का उत्पादन कर अच्छी कमाई करने में सफल हैं.