केंद्र से लेकर राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर किसानों के हित के लिए काम करती रहती हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे किसानों का मुनाफा डबल हो जाता है. ऐसे में आइये जानते हैं इस योजना के बारे में सारी जानकारी...
किसानों को मिलती है 75 हजार की सब्सिडी
जल जीवन हरियाली योजना के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार राज्य के किसानों को तालाब व पोखरा बनाने और खेतो की सिंचाई करने के लिए 75 हजार 500 रूपये की सब्सिडी देती है.
पिछले 2 वर्षों में 1 करोड़ लगाये गए पेड़
यहां आपको ये भी बता दें कि इस योजना का नाम जल जीवन हरियाली योजना इसलिए भी रखा गया है, क्योंकि इसका उद्देश्य प्रकृति को सुरक्षित कर राज्य में हरियाली बढ़ाना भी है. इस योजना का मकसद राज्य में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना, पोखरा, कुआ और तालाब का निर्माण कर राज्य को हरा-भरा बनाना है.
यही वजह है कि इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक करोड़ों पौधे लगाये जा चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनरेगा के जरिए पिछले 2 सालों में इस योजना के अंतर्गत अब-तक 1 करोड़ पौधे राज्यभर में लगाए गए हैं. इस योजना के लिए इस साल यानी 2022 में राज्य सरकार द्वारा 24 हजार 524 करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य तय किया गया है.
ये भी पढ़िए:वाराणसी के डाकघर हो रहे हैं Cashless, जानिए क्या है ये बदलाव जिससे हो सकता है आपकी जेब का वज़न कम
कैसे करें आवेदन?
ऐसे में बिहार राज्य के जो भी किसान भाई राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वो तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर लें. क्योंकि बिहार कृषि विभाग ने इस योजना के लिए आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यहां आपको बता दें कि इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं जो बिहार के स्थायी निवासी हो.
ऐसे में जो भी इच्छुक लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वो जल जीवन हरियाली योजना की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं.