ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अपना पैसा पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यह सबसे बेहतर विकल्प रहता है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा निवेश करने में किसी तरह का खतरा नहीं होता है, क्योंकि इन पर सरकार की सॉवरेन गारंटी मिलती है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश किया गया पैसा कभी डूबता नहीं है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम की जानकारी देने वाले हैं. खास बात है कि इसमें निवेश किए गए पैसों पर अच्छा ब्याज मिलता है, साथ ही आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है.
छोटे निवेश पर बेहतर रिटर्न
अगर आप पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम में छोटा निवेश भी करते हैं, तो इससे आपको अच्छा रिटर्न हासिल होगा. इसकी मेच्योरिटी 5 साल की होती है. खास बात यह है कि इसे 5 से 5 साल के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
कितना पैसा करना होगा जमा
इस स्कीम में हर महीने कम से कम 100 रुपए का निवेश करना होता है. ध्यान रहे कि निवेश 10 रुपए के गुणक में होना चाहिए. इस निवेश की अधिकतम सीमा नहीं होती है.
10 हजार जमा पर कितना मिलेगा रिटर्न
अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए का निवेश करते हैं, वो भी 10 साल के लिए, तो उसे मेच्योरिटी पर 16.28 लाख रुपए मिलेंगे. फिलहाल, पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम पर सालाना 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है.
खोल सकते हैं जॉइंट अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की RD में सिंगल अकाउंट के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी दी जाती है. जॉइंट अकाउंट में 3 लोग के नाम हो सकते हैं. आप 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम भी खाता खुलवा सकते हैं. यह खाता अभिभावक की देख-रेख में खोला जा सकता है. इसमें नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है. इसके 3 साल के बाद प्री-मेच्योर क्लोजर की सुविधा भी दी जाती है. इसका मतलब है कि अगर खाते से पैसा निकाला जाता है, तो इसमें ब्याज दरों में तिमाही आधार पर बदलाव होता है.
ट्रांसफर हो सकता है अकाउंट
इस अकाउंट की खासियत यह है कि आप इसे एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफस में ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर देर से पैसा निवेश किया, तो प्रति 100 रुपए पर 1 रुपया पेनल्टी लगती है.
मिलती है लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1 साल के बाद जमा राशि का 50 प्रतिशत तक एक बार लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है. इसका ब्याज के साथ एकमुश्त भुगतान किया जा सकता है.