अक्सर लोग सोचते हैं कि पैसों की बचत करने के लिए एक मोटी रकम की जरूरत होती है, क्योंकि कुछ ऐसी स्कीम्स होती हैं, जिसमें आप मामूली रकम से निवेश की शुरुआत नहीं कर सकते हैं.
मगर क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स ऐसी हैं, जिनमें आप कम निवेश में पैसों की बचत कर सकते हैं. ऐसी एक स्कीम पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) यानी पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD) है. इस स्कीम में 100 रुपए के मामूली खर्च में अकाउंट खुलवा सकते हैं. आइए इस स्कीम के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं.
क्या है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट? (What is Post Office Recurring Deposit?)
इस स्कीम के तहत सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्कीम में नाबालिग की ओर से भी अभिभावक को RD अकाउंट खोलने की इजाजत दी जाती है. इतना ही नहीं, इसके तहत अकाउंट होल्डर लोन भी ले सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट की शर्तें (Post Office Recurring Deposit Terms)
-
अगप आपको लोन चाहिए, तो पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) में 12 किस्त जमा होनी चाहिए.
-
अकाउंट 1 साल तक चालू रहने के बाद बंद न हुआ हो.
-
ध्यान रहे कि रिकरिंग डिपॉजिट में मौजूद राशि का 50 प्रतिशत लोन मिलता है.
-
लोन को एकमुश्त या समान मासिक किश्तों में चुकाया जा सकता है.
-
लोन पर ब्याज आरडी खाते पर लागू 2 प्रतिशत + आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होगा.
-
आरडी पर सालाना ब्याज दर 8 प्रतिशत है. यानि अगर लोन लिया है, तो इस लोन की ब्याज दर 7.8 प्रतिशत रहेगी.
मैच्योरिटी की अवधि (Maturity period)
-
रिकरिंग डिपॉजिट की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है.
-
इसे अतिरिक्त 5 साल के लिए एक्टिव रखा जा सकता है.
-
इस पर लागू ब्याज दर वही होगी, जिस पर मूल रूप से खाता खोला गया था.
-
अकाउंट को विस्तार की अवधि के दौरान कभी भी बंद कर सकते हैं.
-
मैच्योरिटी की तारीख से 5 साल तक बिना जमा के भी रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें : खुशखबरीः सरकार ने शुरू की बुजुर्गों के लिए पेंशन की बेहतरीन स्कीम, अब मिलेंगे 1.1 लाख रुपए
आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में पैसों की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं. इसमें आप मामूली रकम निवेश कर मोटी रकम जमा कर सकते हैं. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की कई और ऐसी योजनाएं है, जिनके जरिए पैसों की अच्छी बचत कर सकते है