देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 27 October, 2022 12:00 AM IST
भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Scheme)

सरकार के द्वारा बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई बेहतरीन योजनाएं चलाई जाती हैं. इन सभी स्कीम को चलाने का मकसद एक ही रहता है कि देश की सभी बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकें. इन्हीं योजनाओं में से सरकार की भाग्यलक्ष्मी योजना है, जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जाती है.

आपको बता दें कि इस योजना में बच्चियों की पढ़ाई व अन्य कार्यों के लिए लगभग 50,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. तो आइए इस लेख में राज्य सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं, कि कैसे इसका लाभ आपको प्राप्त होगा.

किन्हें मिलता है इस योजना का लाभ

सरकार की इस योजना का लाभ राज्य के सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में आते हैं. भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Scheme) का सरकार की तरफ से बेटी के जन्म से ही परिवार को लाभ मिलना शुरू हो जाता है. बता दें कि बेटी के जन्म पर माता-पिता को बच्ची के भविष्य के लिए विभिन्न किस्तों में 50,000 रुपए की आर्थिक मदद की जाती है. जिसमें से जन्म के दौरान 5100 रुपए दिए जाते हैं, ताकि नवजात शिशु और मां की अच्छे से देखभाल में कोई कमी न हो.  

इन्हें मिलेगा लाभ

  • परिवार के पास उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र मौजूद होना चाहिए.

  • परिवार की इनकम आय सालाना 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.

  • बच्ची के जन्म के दौरान 1 साल के अंदर ही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.

योजना के दौरान बच्चियों को मिलने वाली किस्तें

  • जन्म के दौरान - 5100 रुपए

  • 6 वीं कक्षा में पहुंचने पर - 3,000 रुपए

  • 8वीं कक्षा में पहुंचने पर- 5,000 रुपए

  • 10वीं कक्षा में पहुंचने पर- 7,000 रुपए

  • 12वीं कक्षा में पहुंचने पर- 8,000 रुपए

इन सब के अलावा बच्ची की आयु 21 साल पूरी होने पर उसे 2 लाख रुपए की आर्थिक सुविधा भी दी जाती है.बता दें कि भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Scheme)में बच्ची को पढ़ाई के लिए 23 हजार रुपए और 5,0000 रुपए बॉन्ड के तौर पर दिए जाते है. जो देखा जाए तो मैच्योरिटी तक 2 लाख रुपए हो जाते है.

योजना के लिए जरूरी कागजात

  • निवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी

  • मोबाइल नंबर

  • माता पिता का आधार कार्ड

ऐसे करें भाग्य लक्ष्मी योजना में आवेदन?

सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर यानी कि ई-मित्र केंद्र पर जाकर संपर्क करना होगा. जहां आपको अपने सभी जरूरी कागजात लेकर जाने होंगे.

इसके अलावा आप खुद घर बैठे भी सरलता से भाग्य लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ महिला कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.

English Summary: 50,000 rupees will be given for the bright future of daughters, know who will get this benefit
Published on: 27 October 2022, 02:02 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now