अगर आप पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थी हैं, तो यह खबर जरा ध्यान से पढ़ लीजिए, क्योंकि इस साल 1 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में बंटने वाले हैं. जी हां, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2021 में 1 करोड़ नए कनेक्शन बांटने का ऐलान किया है.
इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) बांटा जाता है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें, तो इस योजना के तहत 31 जनवरी 2021 तक 83 मिलियन एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं. जहां इसकी पहुंच कम है, वहां चालू वित्त वर्ष में गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे.
क्या है पीएम उज्ज्वला योजना? (What is PM Ujjwala scheme?)
इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी. इसके तहत आप एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) लेते हैं तो कुल लागत स्टोव के साथ 3,200 रुपए होती है. इस योजना में सरकार की तरफ से 1,600 रुपए की सब्सिडी सीधे तौर पर दी जाती है. इसके साथ ही बाकी 1,600 रुपए की राशि तेल कंपनियां देती हैं. मगर ग्राहक ध्यान दें कि EMI के रूप में 1,600 रुपए की राशि तेल कंपनियों को चुकाना होता है.
कैसे करें पीएम उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन? (How to apply for PM Ujjwala scheme?)
इस योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए KYC फॉर्म भरना होगा और नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा. बता दें कि इसके लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्तानवेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है. आपको यह भी बताना होगा कि कितने किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं? इसके साथ ही आप आवेदन पत्र पीएम उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज (Required documents)
-
BPL राशन कार्ड
-
आधार कार्ड
-
वोटर आईडी
-
पासपोर्ट साइज की फोटो
-
राशन कार्ड की कॉपी
-
राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
-
LIC पालिसी
-
बैंक स्टेटमेंट
-
BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट
उज्ज्वला योजना के लिए अन्य जरूरी बातें (Other important things for Ujjwala scheme)
-
आवेदक महिला होनी चाहिए.
-
आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए.
-
महिला की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
-
महिला (BPL परिवार से ही होनी चाहिए.
-
महिला का एक बचत खाता राष्ट्री य बैंक में होना चाहिए.
-
घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्शोन नहीं होना चाहिए.
-
बीपीएल कार्ड होना चाहिए.
-
बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए.
-
ध्यान रहे कि हर परिवार को उज्ज्वला योजना में 1,600 रुपए की मदद मिलती है.