PM-Kisan: 9.5 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी कल जारी करेंगे पीएम-किसान की 18वीं किस्त केंद्र ने क‍िसानों के ल‍िए खोला खजाना,1 लाख करोड़ रुपये की दो कृषि योजनाओं को मिली मंजूरी, जानें कैसे मिलेगा लाभ Good News: देश में खाद्य तेल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र सरकार ने इस योजना को दी मंजूरी केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 6 April, 2021 12:00 AM IST
PM Ujjwala Yojana

अगर आप पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थी हैं, तो यह खबर जरा ध्यान से पढ़ लीजिए, क्योंकि इस साल 1 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त में बंटने वाले हैं. जी हां, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट 2021 में 1 करोड़ नए कनेक्शन बांटने का ऐलान किया है.

इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) बांटा जाता है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें, तो इस योजना के तहत 31 जनवरी 2021 तक 83 मिलियन एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं. जहां इसकी पहुंच कम है, वहां चालू वित्त वर्ष में गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे.

क्या है पीएम उज्ज्वला योजना? (What is PM Ujjwala scheme?)

इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को हुई थी. इसके तहत आप एलपीजी कनेक्शन  (LPG connection) लेते हैं तो कुल लागत स्टोव के साथ 3,200 रुपए होती है. इस योजना में सरकार की तरफ से 1,600 रुपए की सब्सिडी सीधे तौर पर दी जाती है. इसके साथ ही बाकी 1,600 रुपए की राशि तेल कंपनियां देती हैं. मगर ग्राहक ध्यान दें कि EMI के रूप में 1,600 रुपए की राशि तेल कंपनियों को चुकाना होता है.

कैसे करें पीएम उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन? (How to apply for PM Ujjwala scheme?)

इस योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए KYC फॉर्म भरना होगा और नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा. बता दें कि इसके  लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्तानवेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है. आपको यह भी बताना होगा कि कितने किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं? इसके साथ ही आप आवेदन पत्र पीएम उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज (Required documents)

  • BPL राशन कार्ड

  • आधार कार्ड

  • वोटर आईडी

  • पासपोर्ट साइज की फोटो

  • राशन कार्ड की कॉपी

  • राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र

  • LIC पालिसी

  • बैंक स्टेटमेंट

  • BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट

उज्ज्वला योजना के लिए अन्य जरूरी बातें (Other important things for Ujjwala scheme)

  • आवेदक महिला होनी चाहिए.

  • आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए.

  • महिला की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.

  • महिला (BPL परिवार से ही होनी चाहिए.

  • महिला का एक बचत खाता राष्ट्री य बैंक में होना चाहिए.

  • घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्शोन नहीं होना चाहिए.

  • बीपीएल कार्ड होना चाहिए.

  • बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए.

  • ध्यान रहे कि हर परिवार को उज्ज्वला योजना में 1,600 रुपए की मदद मिलती है.

English Summary: 1 crore new LPG connections will be given free of cost in 2021
Published on: 06 April 2021, 02:46 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now