Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 9 December, 2019 12:30 PM IST
Ginger Cultivation

प्राचीन काल से अदरक को एक मसाले और औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसको आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी सबसे प्रमुख बूटी कहा गया है. अदरक में कई पोषक तत्व होते है, जिससे जोड़ों के दर्द, मतली समेन कई परेशानियों का इलाज होता है. 

हमारे देश में अदरक एक प्रमुख मसाला है. इसको खुशबू लाने के लिए आचार, चाय समेत कई व्यजंनो में इस्तेमाल किया जाता हैं. देशभर में अदरक की मांग होती है, इसलिए किसानों को इसकी खेती वैज्ञानिक तरीके से करनी चाहिए. जिससे खेती में ज्यादा से ज्यादा फायदा हो. आज हम इस लेख में अदरक की उन्नत खेती की पूरी जानकारी देने वाले है.

अदरक की खेती के लिए जलवायु (Climate for Ginger Cultivation)

अदरक की खेती करने के लिए गर्म व आर्द्रता वाली जगह की आवश्कता होती है. इसकी अच्छी उपज करीब 1500 से 1800 मिलीमीटर, वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में होती है. इसके अलावा जल निकास का प्रबंधन होना चाहिए. ध्यान रहे कि खेत में पानी ना जमा होने दें, क्योंकि पानी में यह ज्यादा देर बच नहीं पाएगी.

अदरक की खेती के लिए मिट्टी (Soil for Ginger Cultivation)

अदरक चिकनी, रेतली व लाल समेत हर तरह की मिट्टी में उगाई जा सकती है. फसल की वृद्धि के वक्त करीब 6-6.5 पी एच वाली मिट्टी अच्छी मानी जाती है. ध्यान रहे कि हर साल एक ही ज़मीन पर अदरक की खेती ना करें. एक ही भूमि पर बार-बार खेती करने से रोग और कीटों में वृद्धि हो जाती है. इसके चलिए फसल चक अपनाएं.

अदरक के लिए खेत की तैयारी (Field preparation for ginger)

सबसे पहले खेत में अनुशंसित मात्रा में गोबर की सड़ी खाद या फिर कम्पोस्ट डाल दें. अब देशी हल से 2 से 3 बार आड़ी-तिरछी जुताई करके खेत को समतल बना लें. साथ ही खेत को छोटी-छोटी क्यारियों में बांट दें. आखिरी जुताई के समय उर्वरकों की अनुशंसित मात्रा का प्रयोग करना चाहिए.

अदरक की खेती के लिए उन्नत किस्मों का चयन (Selection of improved varieties for cultivation of ginger)

अदरक की कई उन्नत किस्में पाई जाती है जैसे मारन, कुरुप्पम्पदी, एरनाद, वायनाड, हिमाचल और नाडिया है. इसकी खेती में अच्छी उपज पाने के लिए अपने क्षेत्र की प्रचलित और भरपूर उत्पादन देने वाली किस्मों को चुनना चाहिए.

अदरक की बुवाई का समय (Ginger sowing time)

इसकी बुवाई मई से जून माह में की जाती है, बीज कंदों को बोने से पहले लगभग 0.25 प्रतिशत इथेन, 45 प्रतिशत एम और 0.1 प्रतिशत बाविस्टोन का मिश्रण तैयार कर लें. इसके बाद बीज कंदों को लगभग एक घंटे तक घोल में डुबाकर रखे. फिर इसको छाया में ही सूखा लें. खेत में लगभग 4 सेंटीमीटर गहरे गड्डे को खोद लें. जब बीज ठीक तरीके से सूख जाए. तब उसी में बो देना चाहिए. बुवाई के बाद ही गड्डे में घास फूस पत्तियों और गोबर की खाद को डाल दें और अच्छी तरह से ढंक देना चाहिए.

अदरक की खेती में सिंचाई (Irrigation in Ginger Cultivation)

इसकी खेती में बराबर नमी का बना रहना अच्छा माना जाता है. इसकी पहली सिंचाई बुआई के तुंरत बाद कर देनी चाहिए. इसके फसल की सिंचाई वर्षा की तीव्रता और आवर्ती के आधार पर करें.

अदरक की खेती में फसल की कटाई (Harvesting crop in ginger cultivation)

अदरक की फसल लगभग 7 से 8 महीनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है. अगर फसल का प्रयोग मसाले बनाने में करना है, तो इसकी लगभग 6 माह बाद कटाई कर देनी चाहिए. इसके अलावा फसल तो नए उत्पाद बनाने के लिए उगा रहे है तो कटाई लगभग 8 माह कर दें. फसल में जब पत्ते पीले और पूरी तरह सूखने लगे तो समझ जाए कि फसल कटाई के लिए तैयार है. इसके बाद गांठों को उखाड़कर बाहर निकाल दें और 2-3 बार पानी से धोकर साफ करें. अब 2-3 दिनों के लिए छांव में सुखा लें.

अदरक की पैदावार और भण्डारण (Ginger cultivation and storage)

अदरक की खेती में उन्नत किस्मों और अच्छे प्रबंधन द्वारा लगभग 350 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार कर सकते है. बता दें कि भारत में अदरक की पैदावार ज्यादा होती है. इसकी खेती के लिए कर्नाटक, उड़ीसा,  अरूणाचल प्रदेश,  आसाम,  मेघालय और गुजरात को मुख्य राज्य माना जाता है. अदरक की वैज्ञानिक तरीके से खेती करके किसान काफी मुनाफा कमा सकते है.

English Summary: Earn profits from ginger farming, know the scientific way
Published on: 09 December 2019, 12:38 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now