आज के दौर में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करके ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं, जिसकी मांग दिनों दिन बढ़ रही है.
खास बात यह है कि इस बिजनेस को शहर और गांव, दोनों में बहुत आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए ज्यादा स्पेस की भी जरूरत नहीं होती है. आप इस बिजनेस को एक कमरे से शुरु कर सकते हैं. यह बिजनेस सेनेटरी नैपकिंस बनाना का है, तो आइए इस बिजनेस के बारे में सबकुछ जानते हैं.
सेनेटरी नैपकिन यूनिट बिजनेस में लागत (Cost in Sanitary Napkin Unit Business)
इस बिजनेस में ज्यादा लागत नहीं लगती है. इसकी यूनिट लगाने के लिए लगभग 15 हजार रुपए की जरूरत होती है. बाकी का पैसा आप सरकार की मुद्रा लोन स्कीम (Mudra Loan Scheme) द्वारा ले सकते हैं. इसके जरिए पहले साल 1 लाख 10 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. इसके अगले साल मुनाफा बढ़ जाएगा.
सेनेटरी नैपकिन यूनिट बिजनेस के लिए जगह (Sanitary Napkin Unit Business Place)
दरअसल, सरकार ने सेनेटरी नैपकिन बिजनेस का एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए केवल 16x16 वर्ग फुट के कमरे की जरूरत होगी.
सेनेटरी नैपकिन यूनिट बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery for Sanitary Napkin Unit Business)
इस बिजनेस के लिए सॉफ्ट टच सीलिंग मशीन, नेपकिन कोर डाइ, यूवी ट्रीट यूनिट, डिफाइबरेशन मशीन, कोर मॉर्निंग मशीन लगानी होंगी. इस पर लगभग 70 हजार रुपए का खर्च आ जाएगा. बता दें कि मशीन खरीदने के बाद रॉ-मेटेरियल खरीदा जाएगा. इसमें वुड पल्पर, टॉप लेयर, बैक लेयर, रिलीज पेपर, गम, पैकिंग कवर शामिल है. इस पर लगभग 36 हजार रुपए का खर्च आ जाएगा.
सेनेटरी नैपकिन यूनिट बिजनेस के लिए मशीनरी (Machinery for Sanitary Napkin Unit Business)
इस बिजनेस के लिए सॉफ्ट टच सीलिंग मशीन, नेपकिन कोर डाइ, यूवी ट्रीट यूनिट, डिफाइबरेशन मशीन, कोर मॉर्निंग मशीन लगानी होंगी. इस पर लगभग 70 हजार रुपए का खर्च आ जाएगा. बता दें कि मशीन खरीदने के बाद रॉ-मेटेरियल खरीदा जाएगा. इसमें वुड पल्पर, टॉप लेयर, बैक लेयर, रिलीज पेपर, गम, पैकिंग कवर शामिल है. इस पर लगभग 36 हजार रुपए का खर्च आ जाएगा.