मौजूदा समय में हर व्यक्ति के लिए दो दस्तावेज बहुत जरूरी है. पहला पैन कार्ड (Pan Card) और दूसरा आधार कार्ड (Aadhaar Card). इसके चलते ही पैन और आधार कार्ड को एक दूसरे से लिंक कराना भी बहुत जरूरी है. बता दें कि एक बार फिर केंद्र सरकार ने पैन और आधार कार्ड को लिंक (PAN-Aadhaar Card Linking) कराने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है.
पैन और आधार कार्ड को लिंक कराने की डेडलाइन (Deadline for linking PAN and Aadhaar Card)
आपको बता दें कि अब पैन और आधार कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख 30 सिंतबर 2021 हो गई है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा दी गई है. पहले यह डेडलाइन 30 जून तक थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अगर आपने भी तक पैन और आधार को लिंक (PAN-Aadhaar Card Link Status) नहीं कराया है, तो आप जल्द ही इस काम को पूरा कर लें, नहीं तो आपका पैन इनवैलिड हो जाएगा.
पैन और आधार कार्ड को लिंक कराने की प्रक्रिया (The process of linking PAN and Aadhaar Card)
पैन को आधार से लिंक करना बहुत आसान है. आप इस प्रक्रिया को घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं.
घर बैठे ऐसे करें पैन और आधार कार्ड लिंक (Do this while sitting at home PAN and Aadhaar card link)
-
सबसे पहले आपको आयकर विभाग की नई आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.
-
यहां नीचे 'Link Aadhaar' के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद स्टेट्स देखने के लिए 'Click here' पर क्लिक करना होगा.
-
अब यहां आपको अपने आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स भरनी होगी.
-
अगर आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हैं, तो your PAN is linked to Aadhaar Number लिखा आएगा.
-
आपका पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप इस लिंक https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर क्लिक करें.
-
इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें.
-
यहां अपनी डिटेल्स भरें.
-
अब आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.
मैसेज भेज कर भी कर सकते हैं लिंक (You can also link by sending a message)
अगर आप स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है, तो आप एसएमएस भेजकर भी पैन और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से UIDPAN <12-digit Aadhaar> <10-digit PAN> टाइप करके 567678 या 561561 पर एसएमएस भेजना होगा. इसके बाद पैन और आधार कार्ड के लिंक होने की सूचना मैसेज के जरिए आ जाएगी.