Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 5 April, 2021 11:25 AM IST
Solar Plant

देश के कई राज्यों में अधिकतर किसान ऐसे हैं, जिनके पास खेती करने के लिए कम जमीन होती है. इस कारण किसान खेती से अधिक मुनाफ़ा नहीं कमा पाते हैं. अगर आप भी किसान हैं और खेती करने के लिए कम जमीन हैं, तो एक बार इस खबर को ज़रूर पढ़ लीजिए.

दरअसल, अब कम जमीन वाले किसान भी खेती से अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. इसके लिए सौर ऊर्जा कमाई बढ़ाने में कारगर हो सकती है. जी हां, अगर किसान सौर ऊर्जा का इस्तेमाल अलग तरीके से करते हैं, तो ना सिर्फ खेती में इस्तेमाल में उपयोग होने वाली बिजली फ्री में मिलेगी, बल्कि किसान बिजली बचाकर बेच भी सकते हैं. इसके लिए अगर किसान के पास ज्यादा बड़ा खेत नहीं है, तो वह फिर भी आसानी से खेती के साथ सौर ऊर्जा से अच्छी कमाई कर सकते हैं. सभी जानते हैं कि किसानों के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं, जिनका फायदा उठाकर अच्छे पैसा कमा सकते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से किसानों के एक योजना शुरू की गई है. आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या है दिल्ली सरकार की योजना? (What is Delhi government's plan?)

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक योजना शुरू की है, जिसका नाम मुख्यमंत्री आय बढ़ोतरी योजना है. इस योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी. इसके द्वारा सरकारी मदद से अपने खेत में सौर ऊर्जा के प्लांट (Solar Plant) लगा सकते हैं. बता दें कि सौर ऊर्जा के प्लांट (Solar Plant) जमीन से लगभग 12 फुट ऊपर तक लगाए जाते हैं. इस तरह किसान सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन कर सकते हैं.

खेती में बिजली का इस्तेमाल (Use of electricity in agriculture)

आप खेत में सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Plant) लगाकर बिजली का उत्पादन करके खेती कर सकते हैं. किसान सिंचाई, ट्रैक्टर चलाने या कोई और मशीन चलाने में सौर ऊर्जा से बनी बिजली का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही बिजली की बचत कर सकते हैं और इसे सौर ऊर्जा ग्रिड को दे सकते हैं. इसके बाद किसानों को अच्छा पैसा प्राप्त हो सकता है. इस तरह किसानों को खेती के साथ-साथ फ्री बिजली मिल सकती है, साथ ही बिजली बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कैसे होगी कमाई? (How will you earn?)

इस प्रक्रिया के तहत खेत में सौर प्रोजेक्ट लगाए जाते हैं और नीचे खेती की जाती है. इस तरह किसान नीचे सब्जी आदि लगा सकते हैं, साथ ही पारंपरिक खेती के अलावा कई अन्य तरह की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से किसानों को सहायता प्रदान की जाती है.

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा कई प्रोजेक्ट लगाए गए हैं. फिलहाल, यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाए हैं. इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद किसानों को फायदा दिया जाएगा. इस परियोजना की खास बात यह है कि किसान कम जमीन में खेती करके बिजली उत्पादन कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. बता दें कि सरकार ने सोलर परियोजना की शुरुआत की है. इससे लगभग 1 लाख से सवा लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है.

English Summary: Farmers with less land can make good money by planting solar plants in farming
Published on: 05 April 2021, 11:26 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now