अगर आप अपने पैसे को निवेश करना चाहते हैं और सोच रहें है कि कहा निवेश करें, तो Post Office में निवेश आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. आज हम आपको इसकी एक ऐसी स्कीम के बारे में बतायेंगे. जिसमें आपको एकमुश्त पैसे जमा करना होगा और उसके बाद आपको प्रति माह पेंशन (Monthly Pension) के रूप में ब्याज (इंटरेस्ट) का पैसा मिलता रहेगा. जब आपकी पॉलिसी की मैच्योरिटी होगी तब आपका पैसा आपको एकमुश्त वापस मिल जायेगा. इस स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 5 सालों का तय किया गया है. अगर आप इस स्कीम में मात्र 50 हजार रुपए भी जमा करते हैं तो आपको हर साल ब्याज यानि इंटरेस्ट के रूप में 3,300 रुपए मिलेंगे.
क्या है ये पोस्ट ऑफिस की ख़ास स्कीम ?
पोस्ट ऑफिस की इस ख़ास स्कीम का नाम है Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS). इसमें न्यूनतम 1000 और 100 के गुणांक में पैसा जमा किया जा सकता है. अधिकतम इसमें 4.5 लाख रुपए तक पैसा जमा कर सकते हैं. यह लिमिट केवल सिंगल अकाउंट के लिए ही रखी गई है. ज्वाइंट अकाउंट के लिए लिमिट 9 लाख रुपए है. इस स्कीम में अधिकतम 3 लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) खोल सकते हैं. अगर आपका बच्चा नाबालिग है तो उसके माँ- पापा या सगे संबंधी भी अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें 10 साल के बाद भी बच्चे के नाम पर पोस्ट ऑफिस MIS अकाउंट खुलवाया जा सकता है.
कितना करना होगा निवेश
इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए जमा किए जा सकते है. सिंगल अकाउंट वाले अकाउंट होल्डर के लिए यह लिमिट 4.5 लाख रुपए तय है. वर्तमान समय में इसका इंट्रेस्ट रेट (Interest Rate) 6.6 फीसद चल रहा है जोकि आपको सिंपल इंट्रेस्ट (SI) के हिसाब से मिलेगा. इसके इंट्रेस्ट का काउंट सालाना आधार पर होता है लेकिन पेमेंट मंथली होता है. अगर आप मंथली इंट्रेस्ट क्लेम नहीं करते हैं तो आपको इस पैसे पर अडिशनल इंट्रेस्ट (Additional Interest) का फायदा नहीं मिलेगा.
कितना कटेगा पैसा ?
इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की रखी गई है. अकाउंट खुलने के 1 साल तक अकाउंट होल्डर इसमें से पैसे नहीं निकाल सकता. इसमें 1 से 3 साल के दौरान अकाउंट बंद करने पर प्रिंसिपल अममाउंट (Principal Amount) का 2 फीसद काटा जाएगा. अगर आप 3 से 5 साल के अंदर ही अकाउंट बंद कर देते हो तो आपका 1 फीसद जुर्माना काटा जाएगा.
4.5 लाख जमा करने पर कितना मिलेगा पैसा?
1) एकमुश्त 50 हजार रुपए जमा करने पर प्रति माह 275 रुपए व प्रति वर्ष 3,300 रुपए पांच सालों तक मिलेंगे. 5 सालों में इंट्रेस्ट के रूप में आपको कुल 16,500 रुपए मिलेंगे.
2) एकमुश्त 1 लाख जमा करने पर प्रति माह 550 रुपए व प्रति वर्ष 6,600 रुपए और पांच सालों तक मिलेंगे. 5 सालों में इंट्रेस्ट के रूप में आपको कुल 33,000 रुपए मिलेंगे.
3) एकमुश्त 4.5 लाख जमा करने पर प्रति माह 2,475 रुपए व प्रति वर्ष 29,700 रुपए और पांच सालों तक मिलेंगे. 5 सालों में इंट्रेस्ट के रूप में आपको कुल 1,48,500 रुपए मिलेंगे.
अकाउंट होल्डर की मौत पर कैसे और कितना मिलेगा पैसा?
अगर किसी कारणवश स्कीम मैच्योरिटी से पहले ही अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, तो यह अकाउंट बंद हो जायेगा. तो इसका प्रिंसिपल अमाउंट (PA) होल्डर के नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है. अगर हम इसके टैक्स संबंधी नियमों (Tax Related Rules) की बात करें तो इस स्कीम में पैसा जमा करने पर सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का फायदा (Deduction Benefit) नहीं मिलेगा. पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने पर या फिर इंट्रेस्ट इनकम (Interest Income) पर टीडीएस भी नहीं काटा जायेगा. हालांकिं इसकी इंट्रेस्ट इनकम (Interest Income) पूरी तरह से टैक्स के अंदर आती है.