जबरदस्त है गहरी जुताई के फायदे, कम लागत के साथ बढ़ता है उत्पादन! 10 वर्ष पुरानी आदिवासी पत्रिका 'ककसाड़' के नवीनतम संस्करण का कृषि जागरण के केजे चौपाल में हुआ विमोचन Vegetables & Fruits Business: घर से शुरू करें ऑनलाइन सब्जी और फल बेचना का बिजनेस, होगी हर महीने बंपर कमाई Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 24 July, 2021 3:05 PM IST
Tractor Mounted Reaper Binder

अगर खेती की लागत कम और मुनाफा ज्यादा हो जाए, तो किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और ऐसा तब होगा, जब किसान कृषि क्षेत्र की नई तकनीकों से जुड़ पाएंगे. हालांकि, मौजूदा समय में कृषि क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें एक प्रयास कृषि यंत्रों (Farm Machinery) को लेकर भी किया जा रहा है.

सभी जानते हैं कि मशीनों ने इंसान का काम बहुत आसान कर दिया है. इसी तरह कृषि क्षेत्र में यंत्रों के जरिए खेती को भी सरल तरीके से कम समय में कर सकते हैं. ऐसे में कृषि यंत्रों का उपयोग करने में हमारे किसान भाई भी क्यों पीछे रहें, इसलिए आज कृषि जागरण एक ऐसे कृषि यंत्र (Farm Machinery) के बारे में बताने जा रहा है, जो इस वक्त कई किसानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कृषि यंत्र का नाम ट्रैक्टर माउंटेड रीपर बाइंडर (Tractor Mounted Reaper Binder) है.

इस कृषि यंत्र (Farm Machinery) के बारे में हमने यादवश्री मशीनरी स्टोर (Yadavshree Machinery Stores) से बातचीत की. उनका कहना है कि मौजूदा समय में किसानों के लिए ट्रैक्टर माउंटेड रीपर बाइंडर (Tractor Mounted Reaper Binder) बहुत ही लाभकारी है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने यंत्र संबंधी और क्या-क्या जानकारी दी है.

क्या है ट्रैक्टर माउंटेड रीपर बाइंडर? (What is Tractor Mounted Reaper Binder?)

यह एक ऐसा कृषि यंत्र (Farm Machinery) है, जिसके द्वारा किसान फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि इस कृषि यंत्र (Farm Machinery) को फसल की कटाई के लिए ही बनाया गया है. खास बात यह है कि यह कृषि यंत्र फसल की कटाई के साथ-साथ रस्सियों से उनका बंडल भी बनाती है.

इन फसलों की कर सकते हैं कटाई  (These crops can be harvested)

इसकी मदद से खेत में 5 से 7 सेमी ऊपर फसल की कटाई आसानी से की जा सकती है. इस कृषि यंत्र से भूसे का नुकसान नहीं होता है. इससे लगभग 85 सेमी से 110 सेमी ऊंचाई वाली गेहूं, जौ, धान, जेई और अन्य फसलों की कटाई कर बंडल बना सकते हैं.

कैसे काम करता है ट्रैक्टर माउंटेड रीपर बाइंडर? (How does Tractor Mounted Reaper Binder work?)

इस कृषि यंत्र (Farm Machinery) की स्पीड इतनी तेज है कि इसके जरिए एक घंटे में एक एकड़ खेत में लगी फसल की कटाई कर सकते हैं. इस कृषि यंत्र के कटरबार की चौड़ाई लगभग 1.2 मीटर होती है, साथ ही आगे बढ़ने की गति लगभग 1.1 से 2.2 मीटर प्रति सेकंड होती है. इसकी कार्यक्षमता 0.4 हेक्टेयर प्रति घंटा तक होती है.

ट्रैक्टर माउंटेड रीपर बाइंडर की विशेषताएं (Features of Tractor Mounted Reaper Binder)

  • इसकी मदद से गेहूं, धान, जों, जई व अन्य दाने वाली फसलों की कटाई कर सकते हैं.

  • फसलों की कटाई के साथ ही बधाई के लिए उपयोगी है.

  • इसके जरिए 1 घंटे में 2 एकड़ गेहूं काट के बांध सकते हैं.

  • यह 30 एचपी या उससे बड़े किसी भी ट्रैक्टर में चलने में सक्षम है.

ट्रैक्टर माउंटेड रीपर बाइंडर की कीमत (Tractor Mounted Reaper Binder Price)

किसान भाई इस कृषि यंत्र (Farm Machinery) को 2 लाख 50 हजार से 2 लाख 70 हजार रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

संपर्क सूत्र  (Contact Persons)

अगर किसान भाई ट्रैक्टर माउंटेड रीपर बाइंडर (Tractor Mounted Reaper Binder) खरीदना चाहते हैं, तो वह अपने स्थानीय निवास में स्थिति कृषि यंत्र निर्माता कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं.

इसके अलावा किसान भाई यादवश्री मशीनरी स्टोर (Yadavshree Machinery Stores) से संपर्क कर सकते हैं. यह कंपनी किसान भाईयों को होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करती है.

मोबाइल नंबर (Mobile number)

9109862272, 9827318291

पता (Address)

  • बड़वानी बड़ौदा, राजमार्ग मनावर फाटा गणपुर चौकड़ी जिला धार एमपी 454335, भारत

  • 17/4 प्रेरणा द्वार श्रमिक कॉलोनी एबी रोड राव जिला इंदौर एमपी 453331,भारत

  • 22, बी.के. नगर, इंदौर रोड, जिला खरगोन एमपी 451001,भारत100

English Summary: tractor mounted reaper binder price and specifications
Published on: 24 July 2021, 03:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now