IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित LPG Price Cut: महंगाई से बड़ी राहत! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 1 October, 2021 3:25 PM IST
Stone Picker Machine

आजकल भारत कृषि क्षेत्र में लगातार उन्नति की राह पर चल रहा है. इसके लिए केंद्र व राज्य में विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती होती है. इस पर हमारा पूरा जीवन आधारित होता है, इसलिए इसका पूरा श्रेय किसानों की मेहनत के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के कृषि यंत्रों (Agriculture Machinery) को भी जाता है.

हर एक किसान की चाह होती है कि हर सीजन में उसके खेत लहलहाते रहें और उसे फसलों की अधिक और ज्याद उपज प्राप्त हो. इसके लिए किसान खेती में जी तोड़ मेहनत भी करते हैं और किसानों की इस मेहनत में खेती में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र साथ देते हैं.

जी हां, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर खेती के कार्यों को आसान बनाने वाले में कृषि यंत्र ना हो, तो खेती के कार्यों में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वैसे भी हमारे देश के लगभग सभी क्षेत्रों में खेती की जाती है, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र भी शामिल है. मगर पहाड़ी क्षेत्र के किसानों को खेती में कई परेशानियां होती हैं.

उन्हें सबसे ज्यादा खेत की जुताई करने में दिक्कत होती है, इसलिए आज कृषि जागरण किसानों के लिए एक ऐसे कृषि यंत्र की जानकारी लेकर आया है, जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस कृषि यंत्र का नाम स्टोन पिकर (Stone Picker Machine) है, तो चलिए आपको इस कृषि यंत्र की जानकारी विस्तार से देते हैं.  

उससे पहले बता दें कि देश का एक बहुत बड़ा भाग पहाड़ी क्षेत्र भी है. जहां किसान कई फसलों की खेती करते हैं. मगर यहां खेतों में बड़े-छोटे बहुत ज्यादा पाए जाते हैं, इसलिए किसानों को खेत की जुताई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इससे बीज का अंकुरण काफी प्रभावित होता है, जिसका असर फसल की पैदावार पर पड़ता है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों के लिए स्टोन पिकर  मशीन (Stone Picker Machine) तैयार की गई है. आप इस मशीन के जरिए खेतों की मिट्टी को अच्छी तरह साफ़ कर सकते हैं.

क्या है स्टोन पिकर मशीन (Stone Picker Machine)

ऐसे किसान, जो पहाड़ी क्षेत्र में खेती करते हैं, उनके लिए स्टोन पिकर मशीन (Stone Picker Machine) बहुत उपयोगी है. स्टोन पिकर खेत के कई कार्यों को आसान कर देता है. इसकी खासियत यह है कि खेतों में से छोटे-बड़े आकार के सभी पत्थरों को एक बार में निकाला जा सकता है. उससे भी अच्छी बात यह है कि यह मशीन कम लागत में खरीदी जा सकती है और इससे समय की बचत भी होती है.

कैसे कार्य करती है स्टोन पिकर मशीन (How Stone Picker Works)

इस मशीन को चलाने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत होती है. इसे किसी भी तरह के ट्रैक्टर में लगाकर चलाया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि इस मशीन के जरिए एक एकड़ जमीन से केवल 2 घंटे में पत्थर निकाल सकते हैं.

स्टोन पिकर से लाभ (Benefit from Stone Picker)

  • पहले किसानों को हाथों से खेत की जुताई करनी पड़ती थी, लेकिन स्टोन पिकर मशीन ने इस समस्या को जड़ से खत्म कर दिया है.

  • खेती की जुताई में कम समय लगता है.

  • कम मेहनत लगती है.

  • खेत से छोटे-बड़े सभी पत्थर निकाल सकते हैं.

  • फसल का उत्पादन अधिक मिलता है.

  • खेत की भूमि उपजाऊ बनती है.

  • फसल की गुणवत्ता बढ़ती है.

  • फसल में कीट और रोग लगने का खतरा कम हो जाता है

स्टोन पिकर की कीमत (Stone Picker Price)

बाजार में स्टोन पिकर मशीन (Stone Picker Machine) की कीमत लगभग 4 लाख रुपए तय की गई है. जानकारी के लिए बता दें कि इस मशीन को पंजाब में अधिकतर बनाया जाता है. 

ऐसे में अगर आप यह मशीन खरीदना चाहते हैं, तो पंजाब की निजी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अपने राज्य की निजी कंपनियों से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

English Summary: stone picker machine price and features
Published on: 01 October 2021, 03:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now