कुछ पेड़ ऐसे हैं, जो आपको अच्छी कमाई ही नहीं देंगे, बल्कि आप को मालामाल कर देंगे. यदि यह कहा जाए कि ये पेड़ धन की वर्षा करते हैं, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. आज हम आपको ऐसे 3 ख़ास पेड़ के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें उगाकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
चंदन के पेड़ (Sandalwood tree)
चंदन के पेड़ का महत्व निर्विवाद है. प्राचीन काल से ही इसका औषधीय उपयोग होता रहा है. सौंदर्य प्रसाधन की दृष्टि से भी चंदन बेजोड़ है. यदि किसान भाई चंदन के पेड़ लगाते हैं, तो वे इसकी अच्छी कीमत पा सकते हैं, क्योंकि चंदन की लकड़ी की बाजार में हमेशा की मांग बनी रहती है.
चंदन की लकड़ी होती है महंगी (sandalwood is expensive)
इस पेड़ की लकड़ियां काफी महंगी होती हैं. एक पेड़ से करीब 20 किलो लकड़ी आसानी से प्राप्त की जा सकती है, जिसे बेचकर लाखों की कमाई की जा सकती है.
सागवान के पेड़ (Sangwan tree)
सागवान की लकड़ी को भी श्रेष्ठ लकड़ियों में माना जाता है. किसान इस बरसात के मौसम में सागवान के पेड़ लगाकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. सागवान की खेती 1 एकड़ में की जाए तो इसके पेड़ों से लगभग 1 करोड़ रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं.
सागवान की लकड़ी की मांग है ज्यादा (There is high demand for sangwan wood)
सागवान के फर्नीचर और प्लाई की डिमांड बहुत ज्यादा है, क्योंकि यह सबसे ज्यादा टिकाऊ होती है. इसकी खेती में जोखिम बहुत कम है.12 साल के सागवान के पेड़ की कीमत लगभग 30000 आंकी जाती है और समय के साथ-साथ इसकीकीमत में बढ़ोतरी होती रहती है.
ये भी पढ़ें: Olive Farming: जैतून के पौधों की रोपाई के लिए अगस्त का महीना है सबसे बढ़िया, ऐसे करें खेती
गम्हर के पेड़ (Gamhar tree)
गम्हर के पेड़ की लकड़ी सागवान के टक्कर की मानी जाती है. इसे खेमर भी कहा जाता है. कुंभारी और सीवन इसके अन्य नाम है. सागवान के बाद लकड़ी के लिए सबसे ज्यादा इसी पेड़ की मांग होती है. यह पेड़ भारत में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में मिलता है.
औषधीय व व्यावसायिक दोनों दृष्टियों से है उपयोगी (Useful from both medicinal and commercial point of view)
इसकी लकड़ी इमारती लकड़ी के रूप में प्रयुक्त होती है. इससे खिलौने, कृषि उपकरण, फर्नीचर भी तैयार किया जाता है. इसकी पत्तियों का उपयोग औषधिय उद्देश्य से भी किया जाता है. यह बहुत ही तेजी से बढ़ता है और इसे किसी प्रकार की जमीन पर लगाया जा सकता है.