Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 13 November, 2019 12:00 AM IST

औषधीय पौधों में कालमेघ को बहुवर्षीय शाक जातीय पौधों की श्रेणी में रखा जाता है. इस पौधें का वैज्ञानिक नाम एंडोग्रेफिस पैनिकुलाटा है और इसकी पत्तियों में कालमेघीन नामक उपक्षार पाया जाता है. कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक ये पौधा भारत का मूल निवासी है, जबकि कुछ इसे श्रीलंकाई पौधा भी कहते हैं. दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में इसकी मुख्य तौर पर खेती की जाती है.

इस पौधे का तना सीधा और होता है जिसमे से चार शाखाएँ निकलती हैं. प्रत्येक शाखा फिर चार शाखाओं में फूटती हैं, जो देखने में बहुत ही मनमोहक लगती है. पत्तियों का रंग साधारण पत्तों की तरह हरा होता है. लेकिन इसके फूल सुंदर गुलाबी रंग के होते हैं. निसंदेह ये पौधा कम लागत में बड़ा मुनाफा दे सकता है. कालमेघ की महत्वता को समझते हुए सरकार इसकी खेती पर 30 फीसद अनुदान दे रही है. चलिये आपको बताते हैं कि कालमेघ की उन्नत खेती कैसे की जाती है.

साल भर विकसित रहने वाला पौधा है कालमेघः

कालमेघ साल भर रहने वाली एक जड़ी-बूटी पौधा है. लगभग 3 माह के बाद (90 से 100 दिन) ये पूरी तरह विकसित हो जाता है. इसके फलने-फूलने का मौसम अक्टूबर से दिसंबर तक है.

जलवायु और मिट्टीः

यह पौधा लगभग पूरे भारत में कहीं भी उगाया जा सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में इसे आराम से लगाया जा सकता है. इसके लिए बलुई मिट्टी या चिकनी मिट्टी उपयुक्त है.

नर्सरी की तैयारीः

बीजों को क्यारियों में बाने से पहले पानी में 24 घंटों तक भिगो दें. एक हेक्टेयर में नर्सरी लगाने के लिए करीब 650 से 750 ग्राम बीजों की जरूरत होती है. नर्सरी तैयार करने के लिए 1:1:1 के अनुपात में मिट्टी, बालू और जैविक खाद को मिलाकर नर्सरी तैयार की जाती है और 5 सेमी की दूरी के साथ कतारों में बोया जाता है. नर्सरी की खुराक के लिए 20 किलो प्रति वर्ग मीटर की दर से उर्वरक दी जाती है.

रोपण प्रक्रियाः

मिट्टी के भूरभूरे होने तक अच्छे से जुताई करें. आधारभूत उपयोग के तौर पर 20टन/हेक्टयर की दर से उर्वरक डालें. आप अतिरिक्त खुराक के लिए दूसरी पौधारोपण के 40 दिनों के बाद नाइट्रोजनः फोस्फोरसः पोटेशियम का उपयोग 75:75:50 किलो/हेक्टेयर के रूप में कर सकते हैं.

पौधारोपण और दूरीः

10 से 25 सेमी लंबे पौधों की कतार से कतार के बीच दूरी 30*15 सेमी होनी चाहिये.

सिंचाईः

फसल कटने तक हल्की सिंचाई 4-6 बार करें. जबकि पौधारोपण के 20 से 60 दिन पर दो से तीन बार निराई करना जरूरी है.

फसल प्रबंधनः

बुआई के 120 दिनों के बाद फसलों के तैयार होने पर कटाई प्रक्रिया प्रारंभ करें. कटाई के लिए पूरा पौधा उखाड़ें. हालांकि आप चाहें तो पौधों को जमीन से 4 से 6 इंच ऊपर काटकर भी कटाई कर सकते हैं.

कटाई के बाद का कामः

कटाई के बाद पौधों को दो दिनों तक धूप लगाएं और उसके बाद छाये में सुखाये. सुखाये गये सामाग्री को जूट के बोरों में भरकर अंधेरे, हवादार और नम रहित स्थान पर स्टोर करें

English Summary: national medicinal plants board give 30 percent subsidy on kalmegh farming Andrographis paniculata
Published on: 13 November 2019, 06:18 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now