e-NAM Portal पर अब 238 कृषि उत्पाद! फसलों की मिलेगा उचित दाम और बढ़ेगी डिजिटल व्यापार दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन 3 राज्यों में 16 जुलाई तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की रिपोर्ट PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 9 November, 2019 12:00 AM IST

मुलेठी की खेती करना आसान एवं किफ़ायती है. आम बोलचाल की भाषा में इस झाड़ी को ‘मीठी जड़’ के नाम से भी जाना जाता है. खाने के अलावा इसका प्रयोग गले की खराश, खांसी एवं आयुर्वेदिक दवाइयों के रूप में किया जाता है. ये झाड़ी कफ निवारक एवं जलन रोधक होती है और इसकी जड़ों से कई तरह की बीमारियों का उपचार होता है. इतना ही नहीं त्वचा की समस्याओं, पीलिया, अल्सर, ब्रोंकाइटिस इत्यादि के उपचार में भी ये झाड़ी सहायक है. इसकी खेती के लिए राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान भी देती है. चलिए आपको बतातें है कि किस तरह मुलेठी की उन्नत खेती की जी सकती है.

मुलेठी एक झाड़ीनुमा पौधा है

मुलेठी को हम सदाबहार झाड़ीनुमा पौधों की श्रेणी में डाल सकते हैं. इसकी औसत ऊंचाई 120 सेमी के लगभग होती है. जबकि इसका फूल जामुनी से सफेद नीले रंग का हो सकता है. फलों में भरपूर रूप से बीज पाएं जातें हैं. स्वाद में इसके जड़ मीठे होते हैं. भारत में पंजाब और हिमालयी क्षेत्रों के अलावा ये पौधा मुख्य तौर पर ग्रीक, चीन एवं मिस्र में पाया जाता है.

जलवालयु एवं मिट्टीः

इसकी खेती के लिए रेतीली-चिकनी मिट्टी उत्तम है. जलुवायु के हिसाब से भारत के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र की उष्ण कटिबंधीय जलवायु उपयुक्त है.

बिजाई का समय

इसकी बिजाई के लिए जनवरी-फरवरी का मौसम सही है. इस मौसम में नर्सरी की तैयारी करें. आप फरवरी-मार्च या जुलाई-अगस्त माह में बिजाई कर सकते हैं.

खेत की तैयारीः

इसकी खेती करने के लिए खेतों को अच्छी तरह से समतल करना जरूरी है. मिट्टी को नरम होने तक जोतें. खरपतवार को अच्छें से हटा दें. मिट्टी में पानी ना खड़ा होने दें.

पौधे का प्रत्यारोपणः

इसकी खेत के लिए रोपाई का फासला 90x45 सैं.मी. तक रखें. बिजाई सीधे या पनीरी लगाकर करें. भूस्तरी 10-20 दिन में अंकुरित होना चाहिए. आप चाहें तो बीज में अन्तर प्रजातियों की फसलें जैसे गाजर, आलू बंद गोभी आदि लगा सकते हैं. जब तक काटे गये टुकड़े अंकुरित होना शुरू नहीं हो जाते, हल्की सिंचाई कुछ समय के अंतराल पर करते रहें.

सिंचाईः

इस पौधें को गर्मियों के मौसम 30-45 दिनों के अंतराल पर सिंचाई की जरूरत होती है. जबकि सर्दियों में सिंचाई की खास जरूरत नहीं होती. पानी की स्थिरता को रोकना जरूरी है, क्योंकि इससे जड़ गलने की आशंका होती है.

कटाईः

ढ़ाई या तीन साल बाद पौधा से उपज शुरू हो जाती है. तब आप सर्दियों के नवंबर से दिसंबर में  महीने में कटाई कर सकते हैं. कटाई के बाद जड़ों को धूप में सुखाना बेहतर है. जबकि जड़ों को हवा रहित बैग में डाला देना चाहिए. आप चाहें तो सूखी जड़ों को चाय, पाउडर आदि के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.

खेती के लिए इस तरह मिलता है अनुदानः


 

अनुमानित लागत

देय सहायता

पौधशाला

 

 

पौध रोपण सामग्री का उत्पादन

 

 

क) सार्वजनिक क्षेत्र

 

 

1) आदर्श पौधशाला (4 हेक्टेयर )

 25 लाख रूपए

अधिकतम 25 लाख रूपए

2) लघु पौधशाला  (1 हेक्टेयर )

6.25 लाख रूपए

अधिकतम 6.25 लाख रूपए

ख) निजी क्षेत्र (प्रारम्भ में प्रयोगिक आधार पर )

 

 

1) आदर्श पौधशाला  (4 हेक्टेयर)

25 लाख रूपए

लागत का 50 प्रतिशत परंतु 12.50 लाख रूपए तक सीमित                         

2) लघु पौधशाला  (1 हेक्टेयर )

6.25 लाख रूपए

लागत का 50 प्रतिशत परंतु 3.125 लाख रूपए तक सीमित

 

English Summary: mulethi plant scientific farming and tricks know hy mulethi is beneficial for the health
Published on: 09 November 2019, 05:49 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now