हमारे देश को कई तरह के औषधीय पौधों एवं वनस्पतियों का वरदान मिला है. दुनिया के सभी विशेषज्ञों ने भी इस बात को माना है कि आयुर्वेद सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणाली है. औषधियों के सहारे हर तरह की बीमारी का उपचार हो सकता है. आज आधुनिक चिकित्सा प्रणाली भी आयुर्वेद का लोहा मान रही है. भारत ही नहीं बल्कि अन्य राष्ट्रों के डॉक्टर भी इस प्रणाली पर काम कर रहे हैं. आयुर्वेद में कई औषधीय पौधों का वर्णन मिलता है. दूब (दुर्वा) के नाम से प्रसिद्ध ऐसी ही एक घास के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
औषधीय गुणों वाले पौधों में दूब को महाऔषधि कहा जाता है. यह घास जड़ से लेकर पत्तियों तक मानव के लिए उपयोगी है. इसके तने भी चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष महत्व रखते हैं.
दूब घास का स्वाद (Taste of Couch Grass)
इसका स्वाद थोड़ा कसैला और हल्का मीठा होता है. विभिन्न प्रकार के पित्त एवं कब्ज की शिकायतों में भी डॉक्टर इसके सेवन की सलाह देते हैं. वहीं इसके सेवन से पेट, यौन रोगों और लीवर आदि की समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
दूब घास प्रतिरोधक क्षमता को करता है मजबूत (Doob grass strengthens immunity)
दूब (दुर्वा) घास के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती मिलती है. मॉडर्न भाषा में कहा जाए तो शरीर के लिए यह एक सस्ती प्रतिरक्षा बूस्टर है. इसमें पाए जाने वाले एंटीवायरल और एंटी-माइक्रोबियल गतिविधि प्रतिरक्षा स्वास्थ्य को बढ़ाने में सहायक हैं.
दूब घास का सेवन से होता है शुगर कंट्रोल (Sugar control is achieved by the consumption of couch grass)
अगर आपको मधुमेह की समस्या है तो दूब से बेहतर आपके लिए कुछ भी नहीं. मधुमेह से जुड़े विकारों को दूर रखने में दूब काफी फायदेमंद है. नीम के पत्तों के रस के साथ इसके सेवन से रक्त शर्करा के स्तर को सामान्य बनाया रखा जा सकता है.
दूब घास का सेवन से मुंह के छाले से आराम (Get relief from mouth ulcer by consuming couch grass)
कुछ लोगों के मुंह में अक्सर छाले हो जाते हैं. ऐसे में वो दूब को पानी में उबाल कर रोजाना कुल्ला कर सकते हैं. इससे मुंह में पड़े छालों से कुछ ही दिनों में राहत मिल जाएगी.
दूब घास का सेवन से पेट की पथरी से राहत (Relief from stomach stones by consuming couch grass)
जिन्हें पेट में पथरी की समस्या है वो दूब घास की जड़ को अच्छे से पीसकर उसे पानी में मिलाकर पी सकते हैं. स्वाद अगर कड़वा लगे तो इसमें हल्की सी मिसरी मिलाई जा सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: Medicinal Plants: गुजरात के इस गांव में हर घर में है औषधीय पौधे
दूब घास का सेवन से खुजली की समस्या से निजात (Get rid of the problem of itching by consuming couch grass)
नहाने के बाद कुछ लोगों को खुजली होती है. ऐसे में दूब घास के रस को तिल के तेल में अच्छे से मिलाकर शरीर पर लगाना चाहिए. इससे खुजली की समस्या दूर होती है.