Money Plant Care Tips: मनी प्लांट, जिसे एपिप्रेमनम ऑरियम के नाम से भी पहचाना जाता है. मनी प्लांट एक लोकप्रिय इनडोर पौधा है. यह पौधा कठिन परिस्थितियों में भी जीवित रह सकता है. लोगों के बीच मनी प्लांट अपने दिल के आकार वाले हरे-पीले पत्तों के लिए पॉपुलर है. इस पौधे को धन और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. इस पौधे को कम देखभाल और न्यूनतम देखभाल की आवश्यकता होती है, इसलिए अधिकतर लोग इस पौधे को घरों और कार्यालयों में लगाना पंसद करते हैं. मनी प्लांट को पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है. लेकिन कभी-कभी मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ नहीं हो पाती है, जिससे यह लंबा और घना नहीं दिखता है. आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में मनी प्लांट की बेहतर ग्रोथ के लिए कुछ सरल टिप्स बताने जा रहे हैं.
गोबर और सीवीड
अपने मनी प्लांट को घना और लंबा करने के लिए आप गोबर और सीवीड का उपयोग कर सकते हैं. आपको इस रोपते समय पानी में गोबर और सीवीड को मिलाना है.
विटामिन E और K
मनी प्लांट को घना बनाने के लिए आपको इसके पौधे में कुछ विटामिन्स का भी उपयोग करना चाहिए. इसके अच्छे विकास के लिए आप विटामिन ई और के को कैपसुल को इसके पानी में मिला देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: केला लगाने से पहले खेत में करें इस सस्ती जीवांश खाद का उपयोग, मिलेगा अच्छा उत्पादन
नारियल का तेल
मनी प्लांट के पत्ते जब पीले होने लगते हैं, इससे कई बार पौधे की ग्रोथ रूकने लग जाती है. आपको इसके पत्तों से पीलापन दूर करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करना है. मनी प्लांट के पौधे पर नारियल के तेल को स्प्रे करना चाहिए.
प्रूनिंग करें
आपको अपने मनी प्लांट की पत्तियों की समय-समय पर प्रूनिंग करनी चाहिए, इससे पौधे का विकास अच्छा होता है और वह सुंदर भी दिखता है.
हल्दी और मिट्टी
यदि आपने अपने मनी प्लांट को बोतल में लगाया है, तो ऐसे में आप उसकी अच्छी ग्रोथ के लिए हल्दी और मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं. आपको इसकी बोतल में हल्दी और मिट्टी के मिश्रण को डालना है.
सीधी धूप
आपको अपने मनी प्लांट के पौधे को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहां सीधी धूप आती हो. इसके पौधे को अच्छे विकास के लिए सीधी धूप की भी आवश्यकता होती है.
साफ पानी
मनी प्लांट के पौधे को लगाने के लिए आपको साफ पानी का ही उपयोग करना चाहिए. इसका पौधा साफ पानी में ही अच्छे से लंबा और घना बनता है.