Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 1 August, 2024 12:00 AM IST
घर के बालकनी में ऐसे उगाएं शिमला मिर्च (Picture Credit - Shutter Stock)

Capsicum Cultivation Tips: देशभर में मानसून की भारी बारिश के चलते सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जिस वजह से सब्जियों के दामों में भी काफी उछाल देखने को मिला है. सब्जियां इतनी महंगी हो गई है कि एक आम इंसान के लिए इन्हें खरीदना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आप इस मंहगाई से बचने के लिए घर की बालकनी या छत पर सब्जियों को उगा सकते हैं. मूसलाधार बारिश से शिमला मिर्च की फसल को काफी नुकसान हुआ है. बता दें, शिमला मिर्च इतनी महंगी हो गई है, कि अब इसे खरीदना भी जेब पर बोझ डाल रहा है. लेकिन आप शिमला मिर्च को अपने घर की छत या बालकनी में उगा सकते हैं, और इस खर्च को कम कर सकते हैं.

आइये कृषि के इस आर्टिकल में जानें, घर की बालकनी या छत पर शिमला मिर्च को कैसे उगा सकते हैं.

उपयुक्त मिट्टी

आप शिमला मिर्च को गमले या ग्रो बैग में भी उगा सकते हैं. इसके पौधा लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली, रेतीली-दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है. आपको इस मिट्टी में जैविक खाद को मिलकार इन्हें मिक्स कर लेना है और अब थोड़ी देर के लिए धूप में रख देना है. इससे मिट्टी में मौजूद नमी और कीड़े-मकौड़े बहार निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: इस कीट के प्रकोप से आम की फसल हो सकती है खराब, जानें कैसे करें बचाव?

उपयुक्त तापमान

शिमला मिर्च का पौधा लगाने के लिए मिट्टी का पीएच मान 6 होना चाहिए. इसके पौधे के लिए 40 डिग्री का तापमान सबसे उपयुक्त होता है. शिमला मिर्च के पौधा की रोपाई के बाद से 75 दिनों के बाद ही उत्पादन मिलना शुरू हो जाता है. किसान शिमला मिर्च की खेती 1 हेक्टेयर में करके लगभग 300 क्विंटल तक फसल का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.

नर्सरी से खरीदें बीज

आपको अपने पास की किसी भी नर्सरी में जाकर शिमला मिर्च के अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों को खरीद लेना है. इन्हें आपको गमले में लगाने से पहले 24 घंटे के लिए गुनगुने पानी में भिगोकर रख देना है. इसके बाद आपको गमले की मिट्टी में शिमला मिर्च के बीजों को लगभग 3-4 इंच की गहराई में दबा देना है. अब आपको ऊपर से गोबर की खाद और करीब 2 मग पानी को डालना है और गमले को धूप में रखना है. जब शिमला मिर्च के बीज अंकुरित होने लगे, तो इसे तेज धूप में ना रखें. जब तक इसका पौधा छोटा रहे, तब तक दिन में केवल एक बार इसमें पानी डालें. अधिक पानी से इसका बीज खराब हो सकता है.

कीटनाशक दवाई का छिड़काव

आपको अपने शिमला मिर्च के पौधे में जैविक खाद हर 20 दिन के अंतराल पर डालनी चाहिए. इसके अलावा, आप इसके पौधे को कीड़े-मकौड़े से बचाने के लिए प्राकृतिक कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर सकते हैं. शिमला मिर्च के पौधें को आप सहारा देने के लिए लकड़ी की छड़ी का उपयोग कर सकते हैं.

English Summary: grow capsicum in the balcony of house get bumper production in less time
Published on: 01 August 2024, 05:14 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now