गेंदा एक ऐसा फूल है, जिसकी खूबसूरती के चलते लगभग हर कोई इसे पंसद करता है और अपने बगीचे में लगाना चाहता है, लेकिन ऐसा अक्सर होता है कि बगीचे में लगाने के बाद उसमें फूल नहीं आते हैं. अगर आपके भी पौधों के साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आप हमारे इस लेख के जरिए पौधों की देखभाल कर सकते हैं.
गेंदे के पौधे में ज्यादा फूल लाने के लिए विधि कुछ इस प्रकार हैं:
सरसों की खली का प्रयोग करें
गेंदे के पौधे में एक सप्ताह के अंदर फूल लाने के लिए सरसों की खली का उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करन के लिए सबसे पहले आप इसे एक या दो दिन के लिए पानी में भिगो दें, उसके बाद खली को अच्छे से मसल लें और एक सप्ताह में दो से तीन बार पौधें में डालें. इस टिप्स से पौधे की ग्रोथ के साथ-साथ फूलों की पैदावार भी बहुत तेजी से बढ़ता है.
ये भी पढ़ें: घर पर कैसे उगाएं काले गुलाब, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
देशी खाद का प्रयोग करें
अगर आपको सरसों की खली नहीं मिल रही है, तो आप देशी खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. देशी खाद का इस्तेमाल आपको कुछ इस प्रकार से करना है.
सबसे पहले गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट, केले के छिलके, बोनमील खाद लें और इन तीनों को बराबर मात्रा में मिला लें. खाद को मिलाने के बाद सप्ताह में एक बार 1 से 2 कप खाद डालें. इन चीजों का इस्तेमाल करने से आपके पौधों में बहुत तेजी से फूल खिलेंगे.