RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 3 September, 2021 12:00 AM IST
Animal

अगर इंसानों को कोई बीमारी होती है , तो वे अपनी समस्याओं को दूसरे-से साझा कर उसका उपचार कर लेते हैं, लेकिन बेज़ुबान जानवर ऐसा नहीं कर पाते हैं. जब ये जानवर किसी बीमारी की चपेट में आते हैं, तो यह अपनी समस्याएं दूसरों से साझा नहीं कर पाते हैं.

ऐसी स्थिति में पशुपालकों का किरदार अहम हो जाता है. वे पशुओं में लक्षणों की पहचान कर उनके रोगों की पहचान कर लेते हैं, लेकिन कई बार पशुपालक पशुओं में होने वाले बीमारी के लक्षण से अनजान रहते हैं. नतीजा यह होता है कि उचित उपचार के  अभाव में पशुओं की मौत हो जाती है, जिसकी वजह से पशुपालकों को बड़ी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है.

लेकिन अब भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जो पशुओं में होने वाली बीमारियों को महज पल भर  में ही पशुपालकों को बता देगा. इस ऐप  के बारे में विस्तार से पढ़ें इस लेख में  कि कैसे यह ऐप आपके पशुओं में होने वाले बीमारियों के बारे में बताएगा और आप इसे किस तरह  अपने मोबाइल फोन  में डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे बताएगा पशुओं की बीमारी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा पशुपालकों के लिए लॉन्च किए गए इस ऐप  का नाम आरवीआईआर रोग नियंत्रण है. यह ऐप आपके पशुओं में होने वाली बीमारी के बारे में ना महज आपको बताएगा, बल्कि बीमारी से बचाव के उपाय भी बताएगा.इस ऐप  में पशुओं को होने वाली बीमारियों की पूरी जानकारी दी गई है.

इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह आपको घर बैठे ही पशुओं को होने वाली बीमारियों के लक्षणों के आधार पर बीमारी के बारे में   बताएगा. साथ में उसके उपचार की भी जानकारी देगा. खास बात यह है कि ऐप  में दी गई तमाम जानकारीयां वीडियो के रूप में होंगी, जिसे आप ना महज सुनकर बल्कि देखकर भी अच्छे से समझ सकते हैं.

आईसीएआर द्वारा शुरू किया गया यह ऐप पशुपालकों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. आगे पढ़ें कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जो आमतौर पर पशुओं में देखी जाती हैं.

पशुओं को होने वाली बीमारियां

पशुओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा रहता हैं, जिसमें मुख्यत: थनैला, अफरा/रूमिनल टिम्पेनी, ट्रोमेटिक रेटिकुलो पैरिटोनाइटिस कीटोसिस, दुग्ध ज्वर, रूमिनल, इम्पेशन है.

आमतौर पर यह देखा जाता है कि पशुपालक पशुओं में होने वाली बीमारियों को नहीं पहचान पाते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए यह ऐप काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इस ऐप  की खास बात यह है कि इसमें मादा पशुओं को होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है.

भारत में विश्व के किसी भी देश की तुलना में अधिक संख्या में पशुधन है, लेकिन अफसोस हमेशा से पशुओं को उपेक्षित किया गया, लेकिन विगत कुछ वर्षों में सरकार पशुओं की देखभाल की दिशा में बहुत प्रयास कर  रही है. इससे पहले बिहार सरकार ने  भी पशुपालकों के लिए बड़ा फैसला लिया था.

बिहार सरकार ने पशुओं की मौत होने पर पशुपालकों को ३० हजार रूपए मुआवजा देने का फैसला  किया है. वहीं, पशुओं की दशा को दुरूस्त करने के लिए केंद्र की तरफ से पशुपालन मंत्रालय भी बनाया गया.

English Summary: Now your mobile phone will tell which disease your animal has
Published on: 03 September 2021, 08:30 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now