नमक में पाए जाने वाले मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम जैसे पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत अहम होते हैं. नमक का सेवन शरीर को कई बीमारियों से बचाता है. फिर चाहे मानव शरीर हो या पशु का शरीर. यदि हम भैंस की बात करें, तो भैंस के आहार में नमक (Salt Intake In Animal Feed) की सही मात्रा होनी चाहिए.
नमक की कमी से भैंस में कई तरह के रोगों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए अगर आप पशुपालन करते हैं, तो आप भैंस को रोजाना देने वाले आहार में नमक की सही मात्रा जरूर मिलाएं. वरना नमक की कमी से भैंस की मौत भी हो सकती है.
नमक भैंस के पोषण के लिए है जरुरी (Salt Is Essential For Animal Nutrition)
नमक का मूल्य भैंस के आहार में बहुत महत्वपूर्ण है. जी हाँ, भैंस की बात करें, तो इनमें नमक की मात्रा पचना क्रिया में बहुत बड़ा योगदान देता है. बता दें कि नमक का सेवन पशुओं की भूख बढ़ाता है. इसके सेवन से पशुओं में लार निकलने वाली क्रिया में सहायता मिलती है. नमक की मात्रा इनके शारीरिक क्रियाओं को बहुत प्रभावित करती है. कम मात्रा में नमक खाए जाने पर इसका (उत्सर्जन) कम और अधिक मात्रा में खाए जाने पर इसका उत्सर्जन अधिक होता है.
इसे पढ़ें- पशुओं को मुफ्त में लग रहा ब्रुसेलोसिस का टीका, जानें क्यों जरुरी है इसकी रोकथाम
नमक की कमी से होने वाले रोग (Salt Deficiency Diseases)
नमक की कमी से भैंस में दूध उत्पादन क्षमता कम हो जाती है. इसके साथ ही गाय व भैंस में मूत्र संबंधी रोग हो जाते हैं.
इसके अलावा नमक की कमी की वजह से पशुओं की भूख भी कम हो जाती है.यदि भैंस के आहार में नमक की कमी होती है, तो कई रोगों का खतरा हो सकता है. आप चाहें तो अपने भैंस पशु को नियमित नमक का घोल बनाकर भी दे सकते हैं.