ग्रामीण इलाकों में खेती-बाड़ी के साथ-साथ कई किसान पशुपालन का रोजगार भी बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. ऐसे में बकरी पालन का रोजगार पशुपालकों द्वारा ख़ास तौर पर किया जाता है. इसके दो फायदे हैं एक तो बकरी पालन में लागत और देखभाल दोनों ना के बराबर लगती है, तो वहीँ बकरी का मांस भी आज के समय में मुनाफे का सौदा है.
बकरी पालन का मुख्य कारण यह भी है कि छोटे और सीमांत किसान जो खेती के साथ-साथ गाय-भैंस का पालन नहीं कर सकते हैं, वो बकरी पालन का रोजगार कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं सरकार भी इस रोजगार को बढ़ावा देते हुए जरुरतमंद किसानों को बकरी पालन के लिए सब्सिडी भी मुहैया करवा रही है.
इन तमाम सुविधाओं के बावजूद जो एक बड़ी समस्या किसानों के सामने आ रही है वो यह है कि उन्हें उन्नत जानकारी के बारे में समय रहते पता नहीं चल पाता है. ऐसे में जो किसान उन्नत बकरी पालन का रोजगार करना चाहते हैं, वो इन 5 ऐप की मदद से बकरी पालन से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं. तो चलिए आज इस लेख में हम बकरी पालन से जुड़ी 5 बेहतरीन ऐप के बारे में बात करेंगे.
गोट फार्मिंग मोबाइल ऐप (Goat Farming Mobile App)
गोट फार्मिंग मोबाइल ऐप (Goat farming mobile app) जिसको केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित किया गया है. बकरी पालन रोजगार को सफल बनाने और अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाने के लिए यह मोबाइल ऐप चार अलग भाषाओं में उपलब्ध है: हिंदी, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी. इस मोबाइल ऐप पर किसान और पशुपालक भारतीय बकरी की उन्नत नस्ल, उनके प्रजनन प्रबंधन, बकरी के आयु के अनुसार बकरी का खुराख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस ऐप पर उपलब्ध है.
बकरी मित्र ऐप (Bakrimitra App)
भारतीय कृषि अनुसंधान के केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान और अंतरराष्ट्रीय पशुधन शोध संस्थान नैरोबी केन्या के द्वारा बकरी मित्र ऐप को विकसित किया है. यह ऐप खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के किसानों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. इस मोबाइल ऐप पर भी बकरी से जुड़ी सभी जानकारी जैसे बकरी के उन्नत नस्लों की जानकारी, प्रजनन से जुड़ी जानकारी और अन्य जानकारी यहाँ उपलब्ध है, क्योंकि इस ऐप को ICAR–CIRG ने विकसित किया है तो किसानों को वह सभी जानकारी भी इस ऐप से मिलती है, जो संस्थान की ओर से चलाया जा रहा है. किसानों को प्रशिक्षण व कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्रदान करता है. मोबाइल ऐप में संस्थान का फोन नंबर भी है, जिसके जरिये आप विशेषज्ञ से सीधा बात कर सकते हैं.
गोट ब्रीड मोबाइल ऐप (Goat Breed App)
गोट ब्रीड मोबाइल ऐप दरअसल बकरियों के नस्ल के बारे में जानकारी देता है. अगर कोई भी किसान बकरी की उन्नत नस्लों के बारे में जानना चाहते हैं तो वह इस ऐप को डाउनलोड कर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल ऐप हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओँ में उपलब्ध है.
बकरी उत्पाद मोबाइल ऐप
बकरी उत्पाद मोबाइल ऐप जैसा की आप नाम से समझ पा रहे होंगे यह बकरी से जुड़े उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को मुहैया करवाता है. इसमें ना सिर्फ बकरी के बारे में बल्कि बकरी से जुड़े उत्पाद जैसे बकरी के मांस और दूध का मूल्य, उत्पाद और उनकी पोषण संबंधी जानकारी दी गई है. यह मोबाइल ऐप हिंदी, तमिल, कन्नड़ भाषा में उपलब्ध है.
बकरी गर्भाधान सेतू मोबाइल ऐप
बकरी गर्भाधान सेतू मोबाइल ऐप बकरियों के कृत्रिम गर्भाधान के बारे में सपूर्ण और सुरक्षित जानकारी किसानों को देता है.
आज के समय में कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक से बकरियों की नस्ल में सुधार किया जा सकता है. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप बकरियों के कृत्रिम गर्भाधान की तकनीक से लेकर उसके फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.