अक्सर आपने सुना होगा कि पशुओं को अनाज खिलाने से परहेज करना चाहिए. लेकिन बाजारे मनुष्य के साथ- साथ पशुओं को फायदा पहुंचाता है. बाजरा पौष्टिक गुणों से भरपूर है, जो पशुओं में पोषण की कमी को दूर करता है. बाजरे में पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम, आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, प्रोटिन, फास्फोरस, फाइबर पाया जाता है. आपको बता दें कि पशुओं को बाजरा खिलाने के कई लाभ हैं और साथ में इसके नुकसान भी हैं.
किन पशुओं को खिलाएं बाजरा
ध्यान रहे कि यदि आपके पशु का पाचन तंत्र कमजोर है तो आपको उन्हें बाजरा कम खिलाना चाहिए. क्योंकि बाजरा मोटे अनाज की श्रेणी में आता है और जिन पशुओं का पाचन तंत्र मजबूत होता है वही बाजरे को पचा पाते हैं.
पशुओं को बाजरा खिलाने के लाभ
-
बाजरे से पशुओं का पाचन तंत्र मजबूत होता है
-
पशुओं की लीवर से संबंधित बीमारी को दूर किया जा सकता है.
-
मादा पशु जो बच्चा पैदा करने के बाद अक्सर बीमार रहती हैं उन्हें बाजरे खिलाना चाहिए.
-
दूधारू पशुओं को बाजरे का चारे खिलाने से पशु में दूध उत्पादन बढ़ता है.
बाजरे का पशु को कैसे खिलाएं
-
बाजरे को पकाकर पशुओं को खिलाना चाहिए
-
बाजरे को दलिया के रूप में पकाकर खिलाएं
-
बाजरे के आटे को पानी में मिलाकर पशुओं को खिलाना चाहिए.
-
पशुओं को 1-2 किलो बाजरा रोजाना खिला सकते हैं.
-
छोटे पशुओं को यदि सुनियोजित ढंग से बाजरा खिलाया जाए तो उनका वजन बड़ी तेजी के साथ बढ़ता है.
-
ध्यान रहे जब भी आप पशुओं को बाजरे खिलाएं तो उसमें नमक जरूर मिलाएं.
बाजरा से बढ़ता है दूध उत्पादन
-
यदि आप अपने पशुओं में दूध उत्पादन की समस्या से जूझ रहे हैं तो पशुओं को बाजरा खिलाने से दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं. बाजरा खिलाने के बाद पशु हीट में आने लगते हैं, जिसके बाद उन्हें पशुओं को हीट में लाने के लिए कोई अलग से दवा की आवश्यकता नहीं होती है.
-
साथ ही बाजरे को और मेथी को अंकुरित करके लगातार 4-5 दिनों तक खिलाते रहें, इससे भी दूध उत्पादन बढ़ता है.
-
बाजरे के आटे को गूंथकर उसकी लोइयां बना लें, इससे आपके पशुओं को काफी लाभ मिलेगा और उनसे बछड़ों में भी चमक देखने के मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः घर में अब बेसन की जगह बाजरे का चीला बनाएं, कई बीमारियों से रहेंगे दूर
पशुओं को बाजरा खिलाने के नुकसान
-
जहां एक तरफ पशुओं को बाजरा खिलाने के अनेकों लाभ हैं तो वहीं दूसरी तरफ लगातार पशुओं को बाजरा देने से नुकसान भी होता है.
-
लगातार लंबे वक्त तक पशुओं को बाजरा खिलाने से पशुओं में आयरन की मात्रा कम हो जाती है, जिसके कारण आपके पशुओं के शरीर में गांठें उभर सकती हैं.
-
अधिक बाजरा खिलाने से पशुओं में आफरा की समस्या पैदा हो सकती है.