Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Subsidy: भेड़-बकरी पालन शुरू करना हुआ आसान! सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 29 October, 2020 12:00 AM IST
पशुओं में पेट की समस्या का समाधान

पशुओं को आफरा आना एक आम समस्या है जिसे पशुपालक अपने स्तर पर संभाल सकता है या पशु का उपचार कर सकता है. पशु को जब आफरा होता है तो उसे सांस लेने में कठिनाई शुरू हो जाती है और पेट अधिक फूल जाता है. ऐसा पशु ज़मीन पर लेट कर पाँव पटकता है और जुगाली बंद कर देता है. इससे पशु की नाड़ी की गति तेज हो जाती है किन्तु शरीर तापमान सामान्य रहना ही रहता है. पशु चारा-पानी भी बंद कर देता है. ये सभी लक्षण से मालूम किया जा सकता है कि पशु को आफरा है या नहीं.

आफरा रोग के कारण (Causes of Aafra's Disease)

बरसीम, जई और दूसरे रसदार हरे चारे, विशेषकर जब यह गीले होते है तो ये आफरे का कारण बनते है. गेहूं, मक्का अनाज भी ज्यादा मात्रा में खाने से पशु को आफरा हो जाता है क्योंकि इन फसलों में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है. वर्षा के दिनों में पशु कच्चा चारा अधिक मात्रा में खा लेता है जिससे पाचन क्रिया गड़बड़ा जाती है और अपच हो जाती है. गर्मी के मौसम में उचित तापमान न मिलना तथा पशु को खाने के तुरन्त बाद पेट भर पानी पिलाना आदि कारणों से भी आफरा होने की संभावना बढ़ जाती है. अधिक आफरा होने के कारण पशु की हालत गंभीर हो जाती है कभी-कभी मृत्यु हो जाती है.

आफरा रोग का उपचार कैसे किया जाये  (How to treat Aafra's Disease)

  • आफरा आ जाने पर इलाज तुरन्त शुरू कर दें अन्यथा देर करने से पशु की मृत्यु हो जाती है. इसलिए इलाज में देरी नही करनी चाहिए. तुरन्त चिकित्सक बुलाये या घरेलू उपाय से भी पशु की जान बचाई जा सकती है.  

  • सबसे पहले एक लीटर छाछ ले तथा इसमें 50 ग्राम हींग और 20 ग्राम काला नमक डाल कर अच्छी तरह से मिलाकर पशु को पीला दे. या दूसरा उपाय यह है कि सरसों, अलसी या तिल के आधा लीटर तेल में तारपीन का तेल 50 से 60 मिली लीटर मिला कर पिलाये ताकि पशु के माल द्वार से गैस और अवसीष्ट पदार्थ बाहर आ सके.

  • तीसरा उपाय यह है कि आधा लीटर गुनगुने पानी में 15 ग्राम हींग घोल कर नाल की सहायता से पशु को पिलाये.ये सभी घरेलू उपाय से पशु की हालत में सुधार जरूर होगा.

यह खबर भी पढ़ें : Belly Leaf Benefits: बेल का पत्ता है पेट के लिए उत्तम औषधी

  • पशुपालक कुछ दवाइयाँ भी अपने पास रखनी चाहिए ताकि चिकित्सक के समय पर ना आने पर या अस्पताल दूरी पर होने पर उचित इलाज किया जा सके.

  • आफरा नाशक दवाइयों में एफ़्रोन, गार्लिल,  टीम्पोल, टाईम्पलेक्स आदि प्रमुख है ये सभी दवा भी पशुपालक को अपने पास रखनी चाहिए और इन्हे चिकित्सक के परामर्श पर ही पशु को देना चाहिए. 

English Summary: Aafra disease in animals and its treatment
Published on: 29 October 2020, 05:58 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now